36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जलजमाव पीड़ितों ने उपमुख्यमंत्री का घर घेरा

जलजमाव से हुई बर्बादी को लेकर लोगों का फूटा आक्रोश, मुआवजे को लेकर प्रदर्शन पटना : जलजमाव खत्म होने के बाद अब बर्बाद हुए सामान के मुआवजे को लेकर आमलोगों का आक्रोश फूटने लगा है. इस जलजमाव में किसी की जमा पूंजी नष्ट हो गयी, तो किसी पर भारी आर्थिक बोझ पड़ा है. घर से […]

जलजमाव से हुई बर्बादी को लेकर लोगों का फूटा आक्रोश, मुआवजे को लेकर प्रदर्शन
पटना : जलजमाव खत्म होने के बाद अब बर्बाद हुए सामान के मुआवजे को लेकर आमलोगों का आक्रोश फूटने लगा है. इस जलजमाव में किसी की जमा पूंजी नष्ट हो गयी, तो किसी पर भारी आर्थिक बोझ पड़ा है. घर से लेकर दुकान व शोरूम में सामान को नुकसान पहुंचने से नाराज लोगों ने अब मुआवजे को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. रविवार को राजेंद्र नगर रोड नंबर 11 स्थित पार्क में हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
राजेंद्र नगर में इकट्ठा हुए जलजमाव पीड़ितों ने न सिर्फ आमसभा की, बल्कि रोड नंबर छह स्थित उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के पैतृक आवास का घेराव भी किया. इसके बाद उन्होंने नगर निगम के अंचल कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया. करीब तीन घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन के दौरान सरकार व अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी.
लोगों ने जलजमाव होने के लिए दोषी अधिकारियों व काम करनेवाली कंपनी के प्रतिनिधियों को सजा देने की मांग की. साथ ही जलजमाव से हुई क्षति की भरपाई करने को सरकार से कहा. पार्क में आयोजित धरना व प्रदर्शन में एक स्वर से जलजमाव के लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया. पीड़ितों के मुआवजे की मांग का जनप्रतिनिधियों ने भी समर्थन किया है.
पीड़ितों ने बांकीपुर अंचल कार्यालय पर भी किया प्रदर्शन
पटना : जलजमाव से हुई बर्बादी को लेकर आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन करीब तीन घंटे चला. इस दौरान पीड़ितों ने राजेंद्र नगर रोड नंबर छह स्थित उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के घर का घेराव भी किया. राजेंद्र नगर पार्क में धरना व प्रदर्शन के बाद सभी लोग उनके घर पहुंच कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री सहित पटना नगर निगम व बुडको के अधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाया. पीड़ित लोगों ने कहा कि शासन-प्रशासन को इसका जवाब देना होगा. धरना-प्रदर्शन को लेकर उपमुख्यमंत्री के घर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात किये गये थे.
इसके बावजूद प्रदर्शनकारी उपमुख्यमंत्री के घर को घेरे रखा. इस दौरान उपमुख्यमंत्री घर से बाहर नहीं निकले. जानकारों के अनुसार उपमुख्यमंत्री अपने घर पर नहीं थे. इसके बाद प्रदर्शनकारी पटना नगर निगम के बांकीपुर अंचल पहुंच कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.
जिम्मेदार पर कार्रवाई की मांग
लोगों ने जलजमाव होने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा. इसमें जलजमाव के लिए जिम्मेदार नगर निगम, बुडको के अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर करने, नाला उड़ाही में हुए भ्रष्टाचार की जांच, खर्च की श्वेत पत्र जारी करने, एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने सहित अन्य मांग शामिल है.
क्षति की भरपाई करे सरकार
पीड़ित लोगों ने सरकार से भरपाई की मांग की है. पीड़ित लोगों ने बताया कि जल प्रलय से करीब सौ करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
इसमें घर का सामान, दुकान, गाड़ी आदि शामिल है. लोगों ने कहा कि लापरवाह नौकरशाह की वजह से पूरा घर उजड़ गया. जल जमाव से नुकसान के बाद लोगों सड़क का पुनर्निर्माण करने, नाला की सफाई, छिड़काव, रोशनी की व्यवस्था, विशेषज्ञों द्वारा ऐसी योजनाएं बनायी जाये, जिससे पुन: जल जमाव व दोबारा इस तरह की आपदा नहीं हो.
नाम व मोबाइल नंबर लिखाने की होड़
धरना में शामिल स्लम बस्तियों के लोगों में छोटे-छोटे कागज पर नाम के साथ मोबाइल नंबर लिखा कर देने की होड़ लगी रही. लोगों को लगा कि नाम व मोबाइल नंबर लिखाने से उन्हें राहत मिलेगी.
जब भी कोई मीडियाकर्मी लिखने के लिए कागज-कलम निकालते. उनके पास पहुंचकर नाम लिखवाने की बेचैनी दिखी. बातचीत में उसने बताया कि घर में पानी जमा होने से सब कुछ बरबाद हो गया. बिछौना, कपड़ा, खाने का सामान खराब हो गया है. अब एक-एक चीज के लिए परेशान हैं.
जलनिकासी आपदा पीड़ित मंच की ओर से किया गया प्रदर्शन
पटना : राजेंद्र नगर में धरना व प्रदर्शन का आयोजन पटना की जल निकासी आपदा पीड़ित मंच की ओर से किया गया था. राजेंद्र नगर पार्क में आयोजित धरना व प्रदर्शन में संभ्रात परिवार सहित स्लम बस्तियों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. जानकारों के अनुसार शायद पहली बार राजेंद्र नगर में शासन-प्रशासन के खिलाफ इस तरह का आक्रोश फूटा है. धरना में राजेंद्र नगर, रामपुर, बाजार समिति, आर्य कुमार रोड, पाटलिपुत्र पथ, कदमकुआं, लोहानीपुर सहित आसपास के लोगों ने भाग लिया.
धरना व प्रदर्शन का नेतृत्व मंच के संयोजक दिलजीत खन्ना, प्रमिला मोदी, डॉ अभिनव भगत, राजेश मोदी, कमलजीत खन्ना, डॉ पारिजात सोरव, रामलाल खेतान, देवानंद सेठ, सीमा खन्ना, रेखा कसेरा, शालनी गुप्ता, राजीव कथुरिया, अंजु खन्ना, ज्योति खन्ना, प्रो एकेपी यादव, डॉ ओम प्रकाश साह, डॉ रत्नेश कुमार, संजय सिंह, राजेश खेतरीवाल, संजय चौधरी, दोलन खन्ना, उदय शंकर सहित अन्य लोगों ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें