19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम ठीक होने में कम-से-कम लगेंगे तीन सप्ताह

पटना : जलजमाव प्रभावित इलाके राजेंद्र नगर, बहादुरपुर, कंकड़बाग, अशोक नगर, डॉक्टर्स काॅलोनी में लगी बैंकों की एटीएम को ठीक होने में कम-से-कम तीन सप्ताह लगेंगे. इन इलाकों के लगभग 98 फीसदी एटीएम सेंटर के शटर उठे नहीं. अधिकांश में एटीएम खराब थीं. एटीएम में पानी चले जाने से ये खराब हुई हैं. स्थिति यह […]

पटना : जलजमाव प्रभावित इलाके राजेंद्र नगर, बहादुरपुर, कंकड़बाग, अशोक नगर, डॉक्टर्स काॅलोनी में लगी बैंकों की एटीएम को ठीक होने में कम-से-कम तीन सप्ताह लगेंगे. इन इलाकों के लगभग 98 फीसदी एटीएम सेंटर के शटर उठे नहीं. अधिकांश में एटीएम खराब थीं. एटीएम में पानी चले जाने से ये खराब हुई हैं.

स्थिति यह है कि बैंकों के अधिकारी झांकने तक नहीं आये हैं. कंकड़बाग ऑटो स्टैंड स्थित स्टेट बैंक के एटीएम सेंटर का शटर बुधवार को भी नहीं उठा. शिवाजी पार्क के पास यूनाइटेड बैंक के एटीएम सेंटर का भी शटर नहीं उठा.
उसी तरह पूर्वी अशोक नगर में यूनियन और देना बैंक के एटीएम खराब होने के कारण लोगों को पैसा नहीं मिला. वहीं पीसी काॅलोनी, में लगी चार एटीएम में से केवल आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम से लोग पैसे निकाल रहे थे. जबकि पीएनबी, यूनियन बैंक और स्टेट बैंक की एटीएम में कैश नहीं था. इसके अलावा कई अन्य जगहों के एटीएम सेंटर बंद मिले.
सेवा बहाल होने में लगेगा समय : स्टेट बैंक के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एटीएम सेवा बहाल होने में कम-से-कम तीन सप्ताह लगेंगे. मशीन को इंजीनियर चेक करेगा, उसके बाद उसकी क्षति का आकलन करेगा.
उसके बाद ही एटीएम को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू होगी. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक एन उन्नीकृष्णन ने बताया कि जलजमाव वाले इलाके में लगी एटीएम को पूरी तरह ठीक होने में कम-से-कम दो सप्ताह लगेंगे. अन्य इलाकों में लगी एटीएम में काफी सुधार देखने को मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें