पटना : कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर दस बी में जलजमाव का फायदा उठाते हुए चोर बिल्डर व कुमार डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अशेष कुमार व अद्धैत कुमार के आवास संख्या 563 से 50 लाख रुपये कीमत के गहने व तीन लाख रुपये नकद ले भागे. अंगुलियों के निशान देने पर खुलने वाली तिजोरी जब चोरों से नहीं खुली तो उसे उठा कर ले गये. यह घटना छह अक्टूबर की देर रात की है.
Advertisement
बिल्डर के घर से 53 लाख की चोरी
पटना : कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर दस बी में जलजमाव का फायदा उठाते हुए चोर बिल्डर व कुमार डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अशेष कुमार व अद्धैत कुमार के आवास संख्या 563 से 50 लाख रुपये कीमत के गहने व तीन लाख रुपये नकद ले भागे. अंगुलियों के निशान देने पर खुलने […]
सात अक्टूबर को जब अशेष कुमार अपने आवास पर कुत्ते को खाना खिलाने पहुंचे तो ग्राउंड फ्लोर से लेकर फर्स्ट फ्लोर के दरवाजे के लॉक टूटे हुए मिले और दो गोदरेज व एक लकड़ी के आलमीरे के लॉक भी उखड़े हुए थे.
इसके साथ ही गोदरेज व आलमीरा में रखा सारा स्वर्ण आभूषण व नकद गायब था. इसके साथ ही तिजाेरी भी अपने स्थान पर नहीं थी. घटना की जानकारी मिलने पर कदमकुआं थाना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
इसके साथ ही अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगाला जा रहा है. इधर, इस घटना के बाद जलजमाव वाले इलाके में पुलिस की गश्ती पर सवालिया निशान उठ खड़ा हुआ है. जबकि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय खुद उस इलाके में गये थे और पटना पुलिस को गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया था.
तिजोरी नहीं खुली तो ले गये साथ में, कुत्ते को छत पर बनाया बंधक और पीछे के दरवाजे को तोड़कर अंदर कर गये प्रवेश
कदमकुआं थाने के राजेंद्र
नगर रोड नंबर दस बी की घटना, छह अक्टूबर की रात चोरों ने घटना को दिया अंजाम व सात अक्टूबर को मिली जानकारी
ग्राउंड फ्लोर में भी हो गया था जलजमाव
बीते दिनों हुई बारिश के कारण पूरे राजेंद्र नगर में भीषण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी थी और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ना पड़ा था. बिल्डर अशेष कुमार के आवास में भी ग्राउंड फ्लोर में जलजमाव हो गया था और खाने के सारे सामान खत्म हो गये थे. इसके बाद वे किसी तरह से अपने परिवार को लेकर तीन अक्तूबर को वहां से निकले और अपने रिश्तेदार के जमाल रोड स्थित आवास पर रह रहे थे.
हालांकि उन्होंने अपना कुत्ता आवास पर ही छोड़ दिया था, क्योंकि उसे ले जाना संभव नहीं था. परिवार का एक सदस्य दिन में एक बार वहां आ कर कुत्ते को खाना खिला कर वापस लौट जाता था. छह अक्तूबर को भी एक सदस्य कुत्ते को खाना खिलाने के बाद लौट आया था. सात अक्तूबर को फिर से आवास पर गये तो चोरी होने की जानकारी मिली.
चोरों को चप्पे-चप्पे की थी जानकारी
चोरों को पूरे आवास के चप्पे-चप्पे की जानकारी थी. पहले उन लोगों ने पीछे के हिस्से में बने लकड़ी के गेट को तोड़ा और वहां से अंदर प्रवेश कर गये. इसके बाद ग्राउंड फ्लोर व फर्स्ट फ्लोर के पांच कमरों का लॉक तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. चोरों ने उन्हीं कमरों के लॉक को तोड़ा, जिसमें कीमती सामान, गहने व नकद रखे हुए थे. बाकी कमरों को उन लोगों ने छुआ तक नहीं.
इससे यह स्पष्ट है कि चोरों को आवास की पूरी जानकारी थी. बिल्डर अशेष कुमार ने बताया कि चोरों को सारी जानकारी थी और उन कमरे का लॉक तोड़ा, जहां कीमती सामान रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement