पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नये पैटर्न के अनुसार इंटरमीडिएट का मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया है. बुधवार को बोर्ड ने इंटर के सभी विषयों का मॉडल प्रश्न पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के स्टूडेंट्स को आसानी से समझने के लिए सभी विषय का मॉडल पेपर तैयार किया गया है. इसे देख कर स्टूडेंट्स परीक्षा पैटर्न को आसानी से समझ सकते हैं. प्रश्न पत्र http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर देख सकते हैं.
Advertisement
इंटरमीडिएट का मॉडल प्रश्न पत्र जारी : 70 अंकों के विषयों में 42 व 100 में 60 प्रश्न ऑब्जेक्टिव
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नये पैटर्न के अनुसार इंटरमीडिएट का मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया है. बुधवार को बोर्ड ने इंटर के सभी विषयों का मॉडल प्रश्न पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के स्टूडेंट्स को आसानी से समझने के लिए सभी विषय का मॉडल पेपर […]
नये नियम के अनुसार पूछा जायेगा प्रश्न
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र पैटर्न में बदलाव किया है. अब दोनों परीक्षाओं में 50 के बदले 60 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे. छात्रों को इन 60 में से 50 प्रश्नों का जवाब देना होगा. यानी अब ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में भी छात्रों को विकल्प मिलेगा. इससे पहले ऐसा नहीं होता था. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार पहले ही बताया गया था कि मैट्रिक और इंटर के प्रश्नपत्रों के पैटर्न में बदलाव किया गया है. छात्रों की सहूलियत के लिए यह निर्णय लिया गया है.
जानबूझ कर ज्यादा ऑब्जेक्टिव बनाने से नहीं मिलेगा लाभ
बुधवार को जारी नये पैटर्न के अनुसार 100 अंक के विषय में अब 60 प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं. जबकि 70 अंक के विषय में 42 प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के हैं. हर प्रश्न में 20 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव सवालों को बढ़ा दिया गया है. छात्रों को एक्स्ट्रा प्रश्न दिये गये हैं. ताकि वे सही प्रश्नों का जवाब लिख सकें.
बोर्ड ने मॉडल प्रश्न में लिखा है कि गलती से या जानबूझकर सभी 60 सवालों को टिक कर दिया तो पहले 50 प्रश्नों पर ही उसके अंक जोड़े जायेंगे. ऐसा नहीं होगा कि 60 में से कहीं से भी सही जवाब होने पर उसे गलत जवाब से रिप्लेस किया जायेगा. इसलिए परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि वह 60 में से 50 सवालों के सही जवाब दें. जारी पैटर्न में फिजिक्स 70 अंक का पूछा गया है. इसमें 42 ऑब्जेक्टिव प्रश्न हैं.
इंटर सेंटअप परीक्षा 18 से
पटना. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने के लिए सेंटअप परीक्षा 18 से 26 अक्तूबर तक होगी. बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा शिड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड ने कहा है कि नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स को सेंटअप परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. सेंटअप हुए परीक्षार्थियों को ही इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान 18 से 26 अक्तूबर के बीच सेंटअप परीक्षा आयोजित करेंगे.
28 सितंबर की स्थगित परीक्षा कल होगी आयोजित
पटना. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 2019-20 की 28 सितंबर की स्थगित परीक्षा 11 अक्तूबर को आयोजित होगी. जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और सभी विद्यालय अवर निरीक्षक को पत्र लिख कर अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन संपन्न कराने के लिए समय सारणी भेज दी है. 28 सितंबर को अत्यधिक वर्षा के कारण प्रथम पाली में राष्ट्रभाषा हिंदी (उर्दू माध्यम वाले बच्चों के लिए) एवं द्वितीय पाली में वर्ग छह से आठ के लिए संस्कृत विषय की परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement