मनेर : सादिकपुर के समीप गंगा नदी में उतरी भैंस को बचाने में 65 वर्षीय किसान की डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से शव निकालने के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मौलानीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग को घंटों बाधित रखा. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने मुआवजे की मांग कर रहे लोगों को समझा- बुझा कर जाम समाप्त कराया. सादिकपुर पंचायत के मौलानीपुर निवासी सजन राय भैंस को सादिकपुर के समीप गंगा किनारे चरा रहा था.
Advertisement
मनेर व पालीगंज में नदी में डूबने से दो की गयी जान
मनेर : सादिकपुर के समीप गंगा नदी में उतरी भैंस को बचाने में 65 वर्षीय किसान की डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से शव निकालने के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मौलानीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग को घंटों बाधित रखा. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने मुआवजे की […]
एकाएक भैंस गंगा नदी में उतर गयी, जिसे बचाने के लिए सजन राय नदी में कूद कर भैंस की पूंछ पकड़ ली, लेकिन भैंस के झटके कारण हाथ छूट गया और वह नदी में डूबने लगा. हालांकि, पास में ही खेत में कार्य कर रहे लोगों नें दौड़कर उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी.
नहाने गया अधेड़ डूबा
पालीगंज. सिगोड़ी थाना क्षेत्र के नरौली गांव में बुधवार की सुबह स्नान करने के दौरान एक व्यक्ति पुनपुन नदी में डूब गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका शव नहीं मिला. जानकारी के मुताबिक नरौली गांव निवासी 45 वर्षीय रामसेवक साव गांव के सटे पुनपुन नदी में स्नान करने गया था.
इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. जब तक लोग उसे बचाते पानी के तेज बहाव में वह बह गया. बाद में स्थानीय गोताखोर ने उसके शव को काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement