28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव से दशहरा पूजा बदरंग

पटना : पटना शहर में भीषण जलजमाव के 10वें दिन भी राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, बहादुरपुर, पाटलिपुत्र, राजीव नगर, सरिस्ताबाद सहित दर्जनों मुहल्लों को राहत नहीं मिल सकी है. रविवार को राजेंद्र नगर के अधिकतर घरों व दुकानों से पानी निकल गया. लेकिन, सड़कों पर आधा से एक फुट पानी अब भी जमा है, जो काला […]

पटना : पटना शहर में भीषण जलजमाव के 10वें दिन भी राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, बहादुरपुर, पाटलिपुत्र, राजीव नगर, सरिस्ताबाद सहित दर्जनों मुहल्लों को राहत नहीं मिल सकी है. रविवार को राजेंद्र नगर के अधिकतर घरों व दुकानों से पानी निकल गया. लेकिन, सड़कों पर आधा से एक फुट पानी अब भी जमा है, जो काला होकर बदबू दे रहा है.

यह स्थिति सिर्फ राजेंद्र नगर नहीं, बल्कि बाजार समिति रोड, संदलपुर, महावीर कॉलोनी, पंचवटी नगर, नंद नगर कॉलोनी, कंकड़बाग अंचल के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के रोड नंबर-दो, पूर्वी इंदिरा नगर, न्यू बाइपास के दक्षिणी इलाका, पाटलिपुत्र, राजीव नगर, नेपाली नगर, सरिस्ताबाद, दशरथा, बेऊर, गंगा विहार कॉलोनी आदि मुहल्लों का भी है.
यहां अब भी दो फुट से अधिक बारिश का पानी जमा है. इन मुहल्लों में जलजमाव की समस्या ने स्थानीय लोगों की दुर्गापूजा को बदरंग कर दिया है. स्थिति यह है कि इन मुहल्लों के लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है. वहीं, जहां से पानी निकला है, कीचड़ व गंदगी से लोग परेशान है. स्थिति यह है कि निगम की ओर से जैसे-तैसे सफाई की जा रही है, जो पर्याप्त नहीं है.
अब भी आधे से एक फुट पानी
राजेंद्र नगर के रोड संख्या-एक व दो के आधे सड़क पर दो फुट से अधिक पानी जमा है. इससे अरविंद बालिका उच्च विद्यालय, मगध हॉस्पिटल के आसपास के घरों के ग्राउंड फ्लोर में अब भी काला पानी जमा है. वहीं, रोड संख्या-तीन में दो से तीन इंच तक पानी जमा है. हालांकि, रोड संख्या पांच, छह, सात, आठ, नौ व दस में एक फुट से अधिक पानी सड़कों पर जमा है. रोड संख्या-छह में रहने वाले आलोक सिंह बताते है कि घर से पानी निकल गया है.
दक्षिणी इलाके से पानी निकालने पर नहीं है ध्यान
आलाधिकारी पाटलिपुत्र कॉलोनी व राजेंद्र नगर इलाके से पानी निकालने को लेकर कैंप किये हुए है. लेकिन, न्यू बाइपास के दक्षिण दर्जनों मुहल्ले, राजीव नगर, नेपाली नगर, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी आदि जगहों से पानी निकालने पर कोई ध्यान नहीं है. स्थिति यह है कि जहां-तहां पांच व दस एचपी के डीजल पंप लगा दिये गये हैं, जो पर्याप्त पानी नहीं निकाल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें