28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई मुहल्लों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं

पटना : जलजमाव के बाद राजधानी के कई मुहल्लों में बच्चे बीमार होने लगे हैं. शाम की बात कौन करे, अब कमरों में दिन में भी मच्छर घूम रहे हैं. हालात ये हैं कि लोग अब घरों की खिड़कियां बंद रखने लगे हैं. इस बीच अब इलाकों में बीमारी फैलने की आशंका बन गयी है. […]

पटना : जलजमाव के बाद राजधानी के कई मुहल्लों में बच्चे बीमार होने लगे हैं. शाम की बात कौन करे, अब कमरों में दिन में भी मच्छर घूम रहे हैं. हालात ये हैं कि लोग अब घरों की खिड़कियां बंद रखने लगे हैं. इस बीच अब इलाकों में बीमारी फैलने की आशंका बन गयी है. जलजमाव वाले क्षेत्र कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र व राजीव नगर के लोग अब मच्छरों से भी परेशान हैं. लोग अब बीमारी फैलने की आशंका से डरे-सहमे हुए हैं.

नगर निगम क्षेत्र के कुल 75 में से 68 वार्डों में फाॅगिंग के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव का दावा किया जा रहा है. लेकिन, स्थिति है कि कई मुहल्ले में नगर निगम के कर्मचारी दिखायी नहीं दे रहे हैं. बांकीपुर व पाटलिपुत्र अंचल से सबसे ज्यादा शिकायतें मिल रही है. न केवल पाटलिपुत्र कॉलोनी बल्कि राजीव नगर, केसरी नगर व इंद्रपुरी में बल्कि पुनाईचक, राजवंशी नगर, एजी कॉलोनी में भी कर्मचारी नहीं दिखें.
जलजमाव से होने वाली बीमारियां : पटना के सिविल सर्जन आरके चौधरी ने बताया कि अब जलजमाव के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और इसके मद्देनजर अस्पताल में आवश्यक सभी दवाओं का स्टॉक रखा गया है. उन्होंने बताया कि जरूरी दवाइयां पैरासिटामॉल, ओआरएस, ओंडेम, जिंक आदि दवाएं मौजूद है. उन्होंने बताया कि जहां भी जमीन सूख रही है, उन इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव किया जा रहा है.
दावा : 75 टीमें गठित कर 84 स्थलों पर कराया जा रहा है छिड़काव
सिविल सर्जन द्वारा 75 टीमें गठित कर 84 जलजमाव प्रभावित स्थलों पर ब्लीचिंग पाउडर, चूना और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है. डीएम कुमार रवि ने रविवार को बताया कि अत्याधिक बारिश से हुए जल जमाव से 2.25 लाख लोग प्रभावित हुए थे. इससे उत्पन्न आपदा की स्थिति में बचाव एवं राहत कार्य के लिए 280 बल के साथ 39 वोट उपयोग में लाये गये.
डीएम के निर्देश पर रविवार को राजेन्द्र नगर के रोड नंबर-1, 2, 3 में ट्रैक्टर पर मेडिकल टीम निकाला गया और लाउड स्पीकर से अनुरोध किया गया कि बीमार मरीजों की सूचना दें. सूचना मिलने पर टीम के द्वारा उनका इलाज तथा दवाओं का वितरण किया गया. जल जमाव से उत्पन्न महामारी की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चि्ह्नित 35 पूजा पंडालों में चिकित्सा सेवा देने हेतु 35 मेडिकल टीम का गठन हुआ है.
डीएम ने कहा कि जल जमाव से प्रभावित परिवारों को स्वच्छ पेयजल हेतु पीएचइडी द्वारा प्रभावित इलाकों में 80 वाटर टैंकर लगाया गया है. अभी तक बिसलेरी पानी का बोतल व पाउच 2.47 लाख पीड़ितों को मुहैया कराया गया है तथा 20000 पैकेट दूध का वितरण किया गया है. जल जमाव से प्रभावित 12 जगहों पर मेडिकल कैम्प लगाया गया है, जहां चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ एवं नर्स की प्रतिनियुक्ति जीवन रक्षक दवाओं के साथ की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें