पटना : शहर में लगी एटीएम सेवा में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. इससे पूजा के मौके पर लोगों को कुछ राहत मिली है. जिन बैंकों की एटीएम से शुक्रवार को पैसे नहीं मिल रहे थे. वह दोपहर के बाद लोगों को पैसे मिल रहे थे. सबसे अधिक सुधार स्टेट बैंकों की एटीएम में देखने का मिली.
Advertisement
एटीएम सेवा में सुधार लोगों काे मिली राहत
पटना : शहर में लगी एटीएम सेवा में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. इससे पूजा के मौके पर लोगों को कुछ राहत मिली है. जिन बैंकों की एटीएम से शुक्रवार को पैसे नहीं मिल रहे थे. वह दोपहर के बाद लोगों को पैसे मिल रहे थे. सबसे अधिक सुधार स्टेट बैंकों की एटीएम में देखने […]
एसके पुरी, ए एन काॅलेज, कंकड़बाग मेन रोड, पोस्टल पार्क, मीठपुर बस स्टैंड रोड, सचिवालय, मीठापुर, आर ब्लाक इलाके में लगी लगभग 50 फीसदी से अधिक एटीएम से लोगों ने पैसे की निकासी की.
निजी बैंकों के साथ सार्वजनिक बैंकों की एटीएम में पानी घुसने से आयी खराबी को दूर करने के लिए आइटी की टीम लगी हुई है. इस बीच जलमग्न प्रभावित इलाके राजेंद्र नगर, बहादुरपुर, कंकड़बाग, हनुमान नगर, राजीव नगर, पाटलिपुत्र काॅलोनी, अशोक नगर, मलाही पकड़ी आदि इलाकों में लगी एटीएम से लोगों को पैसे नहीं मिले.
इसके करण इन इलाके के हजारों लोगों को एटीएम से पैसे निकालने के लिए दूसरे इलाके में लगी एटीएम का सहारा लेना पड़ा. स्टेट बैंक के जनसंपर्क अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रभावित इलाके में लगी एटीएम मशीन को पूरी तरह ठीक होने में कम-से-कम एक सप्ताह का समय लगेगा. उन्होंने बताया कि आज भी 50 करोड़ रुपये एटीएम में अपलोड किये गये हैं. पूजा के कारण एटीएम पर दबाव है.
सिंह ने बताया कि मोबाइल एटीएम वैन काफी पुरानी हो गयी है. इसके कारण मोबाइल एटीएम वैन को प्रभावित क्षेत्र में ले जाना संभव नहीं है. वहीं पीएनबी जलमग्न इलाके में मोबाइल एटीएम वैन भेजने की तैयारी में जुटा है. पीएनबी के मंडल प्रमुख सुधीर दलाल ने बताया कि रविवार को कंकड़बाग में मोबाइल एटीएम वैन को लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement