Advertisement
पटना : दुर्गापूजा में फील्ड में रहेंगे डीएम- एसपी
पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय व अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी ने सभी डीएम- एसपी को आदेश दिये हैं कि वह दुर्गा पूजा के दिन भी अपने- अपने जिले में भ्रमण करें. शुक्रवार को राज्य के सभी कमिश्नर, रेंज आइजी- डीआइजी, डीएम-एसपी के साथ वीडियो कांफेंस कर कहा कि बिना लाइसेंस मूर्ति स्थापना करने […]
पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय व अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी ने सभी डीएम- एसपी को आदेश दिये हैं कि वह दुर्गा पूजा के दिन भी अपने- अपने जिले में भ्रमण करें. शुक्रवार को राज्य के सभी कमिश्नर, रेंज आइजी- डीआइजी, डीएम-एसपी के साथ वीडियो कांफेंस कर कहा कि बिना लाइसेंस मूर्ति स्थापना करने वालों पर कार्रवाई की जाये.
पंडाल और उनके आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा, ट्रैफिक इंतजाम और मूर्ति विसर्जन के रूट सुनिश्चित करने के साथ ही हुड़दंगियों की पहचान कर लें. नियमानुसार गुंडा रजिस्टर पर नाम दर्ज कर कार्रवाई करें. वहीं दुर्गा पूजा को लेकर तीन कंपनी केंद्रीय बल राज्य के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है. एक कंपनी एसएसबी और दो कंपनी सीआरपीएफ की हैं. हालांकि पुलिस मुख्यालय ने चार कंपनी केंद्रीय बल मांगा था. एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि त्योहार पर पुलिस के जवान सादा कपड़ों में रहेंगे, ताकि अराजकता पैदा करने वालों की पहचान और कार्रवाई की जा सके.
अतिसंवेदनशील क्षेत्र में वह रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस तैनात करने, चिहि्नत स्थानों पर विशेष निगरानी रखने, सोशल मीडिया पर पर नजर रखने, जिला, अनुमंडल और थाना स्तर पर शांति समिति की मीटिंग की भी जानकारी ली गयी. डीजीपी ने कहा कि कि मूर्ति विसर्जन वाले रूटों का अधिकारी खुद मौका मुआयना कर लें. थाना पुलिस क्षेत्र के प्रमुख लोगों के मोबाइल नंबर आदि की सूची रखें.
दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पटना पुलिस की ओर से लगातार चौकसी की जा रही है. शुक्रवार को सिटी एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. दो हिस्सों में बंटी टीम 10 अक्तूबर तक मोटरसाइकिल से फ्लैग मार्च निकालेगी.
सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि दुर्गा पूजा व दशहरा मेले जैसे शांतिपूर्ण त्योहार को संपन्न कराने के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया है. फ्लैग मार्च की एक टीम पीरबहोर, कारगिल चौक, पीएमसीएच, सुल्तानगंज, नाला रोड कदमकुआं होते हुए फिर वापस पुलिस लाइन आयी. वहीं, दूसरी टीम राजापुर, हड़ताली मोड़, आर ब्लॉक होते हुए पुलिस लाइन तक जायेगी. एसएसपी गरिमा मलिक ने दोनों टीमों को ब्रीफ किया. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसको देखते हुए टीम को रवाना किया गया है.
पटना. दुर्गापूजा में पूजा पंडालों व भीड़भाड़ वाले स्थलों पर यातायात नियंत्रण का काम, असामाजिक तत्वों पर नजर, प्राथमिक चिकित्सा सहित अन्य काम कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस करेगी. इसके लिए एक हजार कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस लगाये जायेंगे. इसमें कैडेट्स भी शामिल हैं.
सप्तमी से नवमी तक संध्या पांच बजे से रात्रि के 10 बजे तक उनकी तैनाती होगी. डाक बंगला चौराहा व वोल्टास मोड़ पर शाम पांच बजे से सुबह चार बजे तक विशेष रूप से तैनात रहेंगे. विजयादशमी को दोपहर 12 बजे से रात्रि आठ बजे तक ड्यूटी लगायी गयी है. इसे लेकर ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी किया है. इसमें क्विक रियेक्ट ट्रैफिक टीम, वीमेन रिस्क रिडक्शन टीम, क्विक रियेक्ट टीम व क्विक साइकिल टीम को लगाया गया है. कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस यातायात नियंत्रण भीड़ प्रबंधन, प्रमुख व अति प्रमुख व्यक्तियों के दर्शन, व सुगमतापूर्ण निकास की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा, अभद्र व्यवहार तथा छेड़-छाड़ करनेवाले असामाजिक तत्वों की निगरानी का दायित्व संभालेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement