Advertisement
नौबतपुर : दीवार गिरी, दबकर महिला की मौत
नौबतपुर : थाना क्षेत्र के नौबतपुर सोन नहर पर स्थित सूर्य मंदिर के पास दीवार के गिरने से दब कर एक महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मच गया.बताया जाता है कि नौबतपुर सोन नहर के पास रहने वाले राम बाबू साव की 67 वर्षीय पत्नी शांति […]
नौबतपुर : थाना क्षेत्र के नौबतपुर सोन नहर पर स्थित सूर्य मंदिर के पास दीवार के गिरने से दब कर एक महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मच गया.बताया जाता है कि नौबतपुर सोन नहर के पास रहने वाले राम बाबू साव की 67 वर्षीय पत्नी शांति देवी शनिवार की रात घर में सो रही थी.इस बीच लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी का दीवार उनके ऊपर गिर गया.
इसके नीचे दबने से महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतका का शव मलबे से बाहर निकाला गया.वहीं गरीबी के कारण महिला का दाह संस्कार नहीं होने पर ग्रामीण नौलेश शर्मा, अखिलेश कुमार, बिक्कू कुमार, सुनील सिंह समेत कई लोगों ने मिल कर चंदा कर पैसे इकट्ठा कर मृतका के परिजन को दिया.घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मृतका के परिजनों का हर संभव मदद की जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement