Advertisement
पटना सिटी : दो फीडरों से 32 घंटे गुल रही बिजली, पानी संकट
पटना सिटी : गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल से जुड़े मीना बाजार पावर सब स्टेशन के अंदर ठेहुना भर पानी जमा हो जाने से बीते शुक्रवार की देर रात लगभग दो बजे से पांच पावर ट्रांसफाॅर्मर की बिजली बाधित है. हालांकि शनिवार की देर रात सब स्टेशन से जुड़े तीन फीडर महाराजगंज, पश्चिम दरवाजा व वेस्ट की […]
पटना सिटी : गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल से जुड़े मीना बाजार पावर सब स्टेशन के अंदर ठेहुना भर पानी जमा हो जाने से बीते शुक्रवार की देर रात लगभग दो बजे से पांच पावर ट्रांसफाॅर्मर की बिजली बाधित है.
हालांकि शनिवार की देर रात सब स्टेशन से जुड़े तीन फीडर महाराजगंज, पश्चिम दरवाजा व वेस्ट की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी, जबकि चौक व सिटी फीडर की बिजली 32 घंटे बाद शनिवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बहाल हुई, कार्यपालक अभियंता ने बताया कि एनएमसीएच पावर सब स्टेशन के पास पेड़ की टहनी गिरने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी.
दूसरी ओर पावर सब स्टेशन मंगल तालाब, कटरा बाजार, मालसलामी सब स्टेशन, गायघाट से जुड़े दस फीडर से भी बिजली आवाजाही होती रही, यहां भी तार टूटने, जंफर कटने से बिजली की आवाजाही का सिलसिला दिन भर कायम रहा, पानी संकट झेल रहे लोगों को मुश्किलों का सामान करना पड़ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement