36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बारिश से 15.55 लाख लोग प्रभावित

मंत्री बोले, आपदा प्रबंधन विभाग तैयार, आने वाले दो दिन चुनौती वाले पटना : लगातार हो रही बारिश से राज्य में बाढ़ जैसे हालात हैं. पटना सहित 11 जिलों के 65 प्रखंड सबसे अधिक प्रभावित हैं. शनिवार शाम पांच बजे तक 378 पंचायतों के 718 गांवों के 15 लाख 53 हजार 981 लोग जल प्रलय […]

मंत्री बोले, आपदा प्रबंधन विभाग तैयार, आने वाले दो दिन चुनौती वाले
पटना : लगातार हो रही बारिश से राज्य में बाढ़ जैसे हालात हैं. पटना सहित 11 जिलों के 65 प्रखंड सबसे अधिक प्रभावित हैं. शनिवार शाम पांच बजे तक 378 पंचायतों के 718 गांवों के 15 लाख 53 हजार 981 लोग जल प्रलय से जूझ रहे थे.
राजधानी में ही 1.7 लाख लोग प्रभावित हैं. रविवार को हुई बारिश के बाद स्थिति और भी भयावह हो गयी है. लखीसराय में करीब छह हजार लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. राज्य भर में एनडीआरएफ – एसडीआरएफ की 35 टीमें तैनात कर दी गयी हैं.
आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने विशेष बातचीत में प्रभात खबर को बारिश से राज्य में उत्पन्न हालात और उससे निबटने के लिए विभाग की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंगलवार तक भारी बारिश होने की चेतावनी मिली है. इससे विभाग की चुनौती बढ़ गयी है. 26 जिलों में एनडीआरएफ की 22 और एसडीआरएफ की 13 टीमें तैनात कर दी गयी हैं. पटना, वैशाली, मधुबनी, पूर्णिया, अौर भागलपुर में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत व बचाव काम में जुटी हैं.
सात जिलों में एसडीआरएफ और 14 जिलों में एनडीआरएफ तैनात हैं. लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए 1034 नावें तैनात की गयी हैं. मंत्री ने बताया कि बारिश को देखते हुए नावों की संख्या बढ़ायी जा रही है. घरों में पानी भर जाने के कारण लोगों को खाने पीने की दिक्कत न हो इसके लिए राज्य भर में 207 सामुदायिक किचेन संचालित की जा रही हैं.पटना में एसकेएम मेमोरियल को बचाव कैंप बनाया गया है.
राहत टीमों के लिए तैयार हो रही संचार व्यवस्था
राज्य में बीएसएनएल की संचार सेवा ध्वस्त है. इससे राहत और बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ आैर एसडीआरएफ की टीमों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
सभी टीमों का कम्युनिकेशन बनाये रखने को वेरी हाइ फ्यूकेंसी कम्युनिकेशन (वीएचएफ) प्रणाली का सेटअप तैयार किया जा रहा है. पटना, सुपौल व मोतिहारी सहित करीब छह जगहों पर सोमवार सुबह तक सेटेलाइट सेंटर काम करने लगेंगे.
इससे सेटेलाइट सेंटर से 25 किमी की रेंज के अंदर तैनात एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम से वायरलैस फोन के जरिये संपर्क हो सकेगा. इंटरनेट भी चालू रहेगा. पटेल भवन स्थित कंट्रोल एवं कमांड सेंटर के सिग्नल की दिक्कत दूर करने के लिए सेटेलाइट प्रणाली के एंटीना को छत पर लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें