पटना : राजधानी में हो रही झमाझम बारिश के बाद दानापुर मंडल के मुख्य रेलखंड पर रेल परिचालन ठप हो गया है. इसका वजह है कि पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर जल भराव की समस्या बन गयी है. जलजमाव की समस्या से आरआरआइ सिस्टम फेल नहीं हो. इसको लेकर इलेक्ट्रिक लाइन बाधित कर दिया गया है और सिर्फ प्लेटफॉर्म संख्या-5 व छह को चालू रखा गया.
Advertisement
कई ट्रेनें रद्द, कुछ का बदला रूट, कुछ देर से पहुंचीं
पटना : राजधानी में हो रही झमाझम बारिश के बाद दानापुर मंडल के मुख्य रेलखंड पर रेल परिचालन ठप हो गया है. इसका वजह है कि पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर जल भराव की समस्या बन गयी है. जलजमाव की समस्या से आरआरआइ सिस्टम फेल नहीं हो. इसको लेकर इलेक्ट्रिक लाइन बाधित कर दिया […]
इससे पटना जंक्शन आने वाली व गुजरने ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेशन व रूट में बदलाव किया गया है. वहीं, कोटा से पटना आने वाली ट्रेन संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस पटना के बदले दानापुर में ही रुक गयी. शनिवार की पूरे रात बारिश होती रही, तो रविवार को भी रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बाधित रहने की संभावना है.
ट्रेन संख्या 12369 कुंभ एक्सप्रेस पटना जंक्शन के बदले प्रधानखंटा-गया-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते गयी. दानापुर रेलमंडल के पीआरओ ने बताया कि शुक्रवार की पूरे रात डीआरएम सहित पूरे आलाधिकारी कंट्रोल रूम से सेक्शन स्तर पर निगरानी कर रहे थे. इससे परिचालन नियंत्रण में है. पटना जंक्शन आरआरआइ को बंद कर सिर्फ दो रेलवे लाइन से ट्रेनों के परिचालन कराया गया.
विलंब से जंक्शन पहुंची दर्जनों ट्रेनें : शनिवार की सुबह पांच बजे से पटना जंक्शन के आरआरआइ सिस्टम को बंद कर दिया गया. सिर्फ दो ट्रैक को चालू रखा गया, जिस पर अप व डाउन लाइन की गाड़ियों को बारी-बारी से लाया जा रहा था.
इससे पटना आने व गुजरने वाली अमूमन ट्रेनें विलंब से जंक्शन पहुंची. दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, 6:35 घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस 3:05 घंटे, मगध एक्सप्रेस 5:16 घंटे, ब्रह्मपुत्रा मेल 6:35 घंटे, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 4:05 घंटे, वाराणसी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 4:00 घंटे की देरी से पहुंची.
शनिवार को रद्द की गयी ट्रेनें
शनिवार को पटना जंक्शन से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13330 गंगा दामोदर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 53231/32 तिलैया-दानापुर-तिलैया पैसेंजर
ट्रेन संख्या 13225/26 जयनगर-पटना-जयनगर इंटरसिटी
ट्रेन संख्या 13249/50 भभुआ-पटना-भभुआ इंटरसिटी
ट्रेन संख्या 53213/14 पटना-गया-पटना मेमू
ट्रेन संख्या 53211/12 पटना-सासाराम-पटना पैसेंजर
ट्रेन संख्या 63326/27 पटना-इस्लामपुर-पटना पैसेंजर
ट्रेन संख्या 63252 गया-पटना पैसेंजर
ट्रेन संख्या 63282 पटना-पाटलिपुत्र पैसेंजर
ट्रेन संख्या 63244/63247 पटना-गया पैसेंजर
ट्रेन संख्या 63253/63258/63259 पटना-गया पैसेंजर
रूट बदलने से नहीं पहुंची पटना जंक्शन : हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13049 आसनसोल, प्रधानखंटा, गया, दीनदयाल उपाध्याय होकर जायेगी. n हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13050 पटना जंक्शन के बदले गया, प्रधानखंटा व आसनसोल होकर रवाना हुई. n ट्रेन संख्या 15484 महानंदा एक्सप्रेस पटना के बदले पाटलिपुत्र, सोनपुर,बरौनी के रास्ते गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement