पटना : सूबे में हो रही लगातार बारिश के कारण शनिवार को पटना के सब्जी मंडियों में सब्जियों का आवक कम रहा. इसके कारण आज खुदरा बाजार में सब्जियों के दाम में अचानक 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ. इससे पहले ही बाढ़ के कारण शहर में सब्जियों का आवक कम था. लेकिन 20 घंटे से लगातार हो बारिश ने सब्जियों के दाम आसमान छू गया है. कई मुहल्ले में तो घुटने भर पानी जमा होने के कारण सब्जियों की दुकानें नहीं लगी.
Advertisement
बारिश से सब्जियों की आवक कम, भाव में 25% उछाल
पटना : सूबे में हो रही लगातार बारिश के कारण शनिवार को पटना के सब्जी मंडियों में सब्जियों का आवक कम रहा. इसके कारण आज खुदरा बाजार में सब्जियों के दाम में अचानक 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ. इससे पहले ही बाढ़ के कारण शहर में सब्जियों का आवक कम था. लेकिन 20 घंटे […]
अंटा घाट के विक्रेता अनिल महतो ने बताया कि बाढ़ के कारण सब्जियों का आवक आधा हो गया था, लेकिन आज मंडी में आवक काफी कम रहा. उन्होंने बताया कि हरी सब्जियों की अधिक आवक दियारा क्षेत्र से होता है. इस कारण अचानक दस से 15 रुपये का इजाफा हुआ है.
मीठापुर मंडी के थोक विक्रेता अनिल कुमार ने बताया कि आज तो मंडी में माल आ गया था, क्योंकि माल शाम में चला था. उस वक्त बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन रविवार को माल कितना आयेगा. पता नहीं. जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है उसे देखते हुए लगता है कि सब्जियों के दाम में और इजाफा होगा. इस बीच आलू की मांग बढ़ गयी है. आज लाल आलू 20 रुपये किलो तक बिका, जबकि सफेद आलू 18 रुपये किलो तक बिका.
एक नजर में (भाव रुपये में)
परवल 50- 60
नेनुआ 40- 50
करैला 35- 40
टमाटर 50- 60
बैगन 40- 50
भिंडी 30 – 35
बोरो 50-60
कुंदरी 25- 30
कद्दू 30- 40 प्रति पीस
गोभी 35- 50 प्रति पीस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement