23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिराग पासवान की सलाह पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का पलटवार, ट्वीट कर दी नसीहत, कहा…

पटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगाते हुए नसीहत दी है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी और संघ के बालयोग शिवर में सूक्ष्म क्रिया सीख कर अपने घर में उसे लागू कर रहे हैं. साथ […]

पटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगाते हुए नसीहत दी है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी और संघ के बालयोग शिवर में सूक्ष्म क्रिया सीख कर अपने घर में उसे लागू कर रहे हैं. साथ ही तेजस्वी यादव ने बालयोग शिविर में नहीं जाने की नसीहत दी है.

तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि ‘चिराग पासवान ने बीजेपी/आरएसएस के बालयोग शिविर में सीखी सूक्ष्म क्रियाओं को अपने घर में लागू करना शुरू कर दिया है. वो बालहठ के चलते पिता आदरणीय रामविलास पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष और चाचा पशुपति पारस को प्रदेश अध्यक्ष से हटा रहे हैं. चिराग जी, बालयोग शिविर जाना बंद करे.’

साथ ही कहा है कि ”चिराग भाई, हठयोग रीढ़ की हड्डी को सही रखने में मदद करता है. रीढ़ की हड्डी सीधी होने पर एकाग्रचित्त व्यक्ति सत्ता और डर के कारण बीजेपी के आगे झुक अपने विचार,सिद्धांत और नीति से समझौता नहीं करता. पासवान जी से पूछना 2002 मे उन्होंने किस योग के चलते अटल सरकार से इस्तीफ़ा दिया था?”

मालूम हो कि बीते दिनों एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा था कि ‘महागठबंधन में सभी सीएम बनना चाहते हैं. महत्वाकांक्षियों का जमावड़ा है.’ साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सलाह दी थी कि ‘वह’ बचपना छोड़ दें. मनमर्जी करने की जगह पार्टी के बड़े नेताओं के सुझावों को मानने की भी नसीहत दी.

तेजस्वी यादव ने यह हमला एलजेपी द्वारा पार्टी पदाधिकारियों को दी गयी नयी जिम्मेदारियों को लेकर किया है. गौरतलब हो कि हाल ही में एलजेपी संसदीय दल के नेता चिराग पासवान को बिहार लोजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. साथ ही मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष एवं हाजीपुर से सांसद पशुपति कुमार पास को दलित सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें