13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पिछले साल भी नहीं मिला कला पुरस्कार, इस साल पहल नहीं

पटना : राज्य सरकार द्वारा कलाकारों को दिया जाने वालो पुरस्कार की इस साल भी अब तक पहल नहीं हुई है. पिछले साल 2018 के लिए भी पुरस्कार नहीं दिये गये. कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि पिछले साल कलाकारों का दिया जाने वाला सम्मान समारोह आयोजित नहीं […]

पटना : राज्य सरकार द्वारा कलाकारों को दिया जाने वालो पुरस्कार की इस साल भी अब तक पहल नहीं हुई है. पिछले साल 2018 के लिए भी पुरस्कार नहीं दिये गये.
कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि पिछले साल कलाकारों का दिया जाने वाला सम्मान समारोह आयोजित नहीं हाे पाया. अब विभाग दोनों साल के लिए एक ही साथ पुरस्कार दिये जाने का दावा कर रहा. विभाग द्वारा साल भर में 10 विशिष्ट कलाकारों के नाम पर प्रतिवर्ष पुरस्कार व सम्मान देता है.
दोनों वर्षों का सम्मान समारोह के लिये एक साथ आवेदन लिया गया है. अब कलाकारों के चयन की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. विभाग की माने तो राज्य के दो वरिष्ठ कलाकारों को इस बार लाइफ टाइम एचिवमेंट पुरस्कार भी दिया जायेगा. कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि विभाग कलाकारों को हर वर्ष सम्मानित करता है. इस साल नवंबर तक दोनों सालों के लिए एक साथ आयोजन किया जायेगा. आवेदकों की स्क्रूटनी हो रही है.
इनके नाम से पुरस्कार : आर्ट फोटोग्राफी के लिए राधा मोहन पुरस्कार, समकालीन कला के क्षेत्र में महिला कलाकारों को कुमुद शर्मा पुरस्कार, लोक कला के क्षेत्र में सीता देवी पुरस्कार, लेखन के क्षेत्र में दिनकर पुरस्कार दिया जायेगा.
मंच पर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों में शास्त्रीय गायन के लिए पं रामचतुर मलिक पुरस्कार, रंगमंच के लिए भिखारी ठाकुर पुरस्कार, लोक गायन के लिए विंध्यवासिनी देवी पुरस्कार, कला लेखन में रामेश्वर सिंह कश्यप पुरस्कार, वाद्य वादन के लिए बिस्मल्लिाह खां व शास्त्रीय, लोकनृत्य के लिए कलाकारों को पुरस्कार मिलेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें