मनेर :सिंघाड़ा पंचायत के टिलहरी मुसहरी गांव में मंगलवार की शाम बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में कपड़ा धोने और नहाने के दौरान पांच युवतियां डूब गयीं. आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह से डूबीं तीन युवतियों को बचा लिया, जबकि दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों युवतियों का शव परिजनों के सहयोग से बरामद कर लिया गया है.
Advertisement
बाढ़ के पानी भरे गड्ढे में पांच युवतियां डूबीं, दो की मौत
मनेर :सिंघाड़ा पंचायत के टिलहरी मुसहरी गांव में मंगलवार की शाम बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में कपड़ा धोने और नहाने के दौरान पांच युवतियां डूब गयीं. आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह से डूबीं तीन युवतियों को बचा लिया, जबकि दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों युवतियों का शव […]
घटना के बाद मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा गया. दोनों युवतियों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि सिंघाड़ा पंचायत के टिलहारी, मुसहरी की पांच युवतियां जिनकी उम्र 17 से 20 के बीच की सभी एक साथ गड्ढे में जमा हुए बाढ़ के पानी में पानी में नहाने व कपड़े धोने गयी थीं. कपड़ा धोने के बाद सभी युवतियां नहाने लगीं.
इस बीच पांचों युवतियां एक साथ डूबने लगीं. डूब रही युवतियों का शोर सुन आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और डूब रहीं पांचों में से तीन युवतियों को बचाकर गड्ढे से बाहर निकाला, लेकिन दो युवतियों को बचाया नहीं जा सका. काफी प्रयास के बाद दोनों युवतियों के शवों गड्ढे से बाहर निकाला गया.
मृतका की पहचान भोला मांझी की 18 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी एवं जितेंद्र मांझी की 19 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. ग्रामीणों के अनुसार गोरैयास्थान के समीप गंगा नदी के बांध में लगे गेट से पानी निकलकर टिलहरी तक आहार के सहारे पहुंच खेत से सटे गड्ढों में भी बाढ़ का पानी भर गया था.
अथमलगोला : युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत
अथमलगोला. प्रखंड की रामनगर दियारा पंचायत अंतर्गत गणपत राय का टोला निवासी रामप्रीत ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र कमल ठाकुर की मंगलवार को गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. कुछ लोग शौच के दौरान, तो कुछ लोग स्नान करने के दौरान घटना होने की बात कह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement