31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई की मार : अभी प्याज को भूलकर कुछ महीने सेब का लें स्वाद

सुबोध कुमार नंदनपटना : प्याज एक बार फिर आम आदमी को रुला रहा है. यह सेब से भी महंगा हो गया है. सामान्य क्वालिटी का सेब खुदरा बाजार में 60-70 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. लेकिन, एक किलो प्याज के लिए लोगों को कम-से-कम 70 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.हालांकि, खुदरा बाजार में अच्छी […]

सुबोध कुमार नंदन
पटना : प्याज एक बार फिर आम आदमी को रुला रहा है. यह सेब से भी महंगा हो गया है. सामान्य क्वालिटी का सेब खुदरा बाजार में 60-70 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. लेकिन, एक किलो प्याज के लिए लोगों को कम-से-कम 70 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.हालांकि, खुदरा बाजार में अच्छी क्वालिटी का सेब 100-110 रुपये प्रति किलो तक है.

बाजार समिति के थोक कारोबारियों ने बताया कि सेब की कई वेराइटी हैं, जिसका थोक भाव 250 से लेकर 1,500 रुपये प्रति पेटी तक चल रहा है. बाजार समिति में कश्मीरी सेब 200-350 रुपये प्रति पेटी (सात किलो) है, जबकि शिमला से आने वाला सेब 400-600 रुपये प्रति पेटी (10 किलो) है.

शिमला से आने वाला सेब थोक में 50-60 रुपये प्रति किलो, जबकि कश्मीरी सेब 35-40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. मीठापुर मंडी के थोक कारोबारी संतोष कुमार ने बताया कि आवक कम होने से मंगलवार को भी प्याज में तेजी बरकरार है. फिर भी थोक भाव 43-45 रुपये प्रति किलो है. उन्होंने बताया कि आवक घटकर सात-आठ ट्रक हो गयी, जबकि सामान्य दिनों 10-12 ट्रक होती है. उन्होंने बताया कि फिलहाल प्याज के भाव में और तेजी अाने की उम्मीद है.

  • खुदरा में बराबर हुए सेब और प्याज के भाव
  • कहीं-कहीं सेब सस्ता और प्याज महंगा
कश्मीरी सेब थोक में 35 से 40 रुपये किलो बिक रहे
सेब के थोक कारोबारी मोहम्मद हसनैन ने बताया कि मध्यम आकार वाले कश्मीरी सेब के दाम 35 से 40 रुपये प्रति किलो हैं. वहीं, 13 किलो की पेटी 500-700 रुपये और सात किलो की पेटी 250 से 350 रुपये बिक रही है. शिमला के सेब की कीमत 50 से 60 रुपये प्रति किलो चल रही है. वहीं, 25 किलो की पेटी का भाव 1000-1500 रुपये, 15 किलो की पेटी 700-800 रुपये और 10 किलो की पेटी 400- 600 रुपये है.
हसनैन ने बताया कि फिलहाल 35 से 40 ट्रक हर दिन कश्मीर और शिमला से आ रहे हैं. फल के थोक कारोबारी वरुण कुमार ने बताया कि अभी जितना सेब मंडी में आना चाहिए था, उतना नहीं आ रहा है, क्योंकि कश्मीर की हालात किसी से छुपी नहीं है. साथ ही नये ट्रैफिक नियम लागू होने से ट्रक पटना कम पहुंच रहे हैं.
फतुहा में 10 लाख की प्याज चोरी की घटना को पुलिस मान रही संदिग्ध
पटना. फतुहा में 10 लाख का प्याज चोरी के मामले में पुलिस ने व्यवसायी धीरज कुमार से प्याज खरीदने का लेटर और ट्रक की बिल्टी मांगी है. लेकिन व्यवसायी की ओर से उक्त लेटर मंगलवार की देर शाम तक पुलिस को नहीं उपलब्ध कराया गया. इसके बाद पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें