25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : गंगा का जल स्तर ठहरा, घरों में घुसा पानी, लोगों में दहशत

दानापुर : गंगा का जलस्तर स्थिर है. गंगा के पानी से दियारे के निचले व तटवर्तीय इलाके जलमग्न हो गये और दर्जनों घरों में एक-डेढ़ फुट पानी घुस चुका है. इससे दियारे के लोगों पलायन करने को लेकर तैयारी कर रहे हैं. परंतु नाविक द्वारा मनमानी भाड़ा मांगने के कारण लोगों घर में घुसे पानी […]

दानापुर : गंगा का जलस्तर स्थिर है. गंगा के पानी से दियारे के निचले व तटवर्तीय इलाके जलमग्न हो गये और दर्जनों घरों में एक-डेढ़ फुट पानी घुस चुका है. इससे दियारे के लोगों पलायन करने को लेकर तैयारी कर रहे हैं.
परंतु नाविक द्वारा मनमानी भाड़ा मांगने के कारण लोगों घर में घुसे पानी के बीच रहने को विवश हैं. प्रशासन द्वारा सरकारी स्तर पर नाव परिचालन नहीं किये जाने से बाढ़ प्रभावित लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. सैकड़ों बीघा में लगी फसल पानी में डूब गयी. लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से बिजली नहीं रहने के कारण बाढ़ के पानी में पूरे परिवार के साथ अंधेरे में रहने को विवश है.
सीओ व बीडीओ समेत जनप्रतिनिधियों नाव से जायजा लेकर चले गये. परंतु अभी तक प्रशासन द्वारा बचाव व राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है. बाढ़ नियंत्रण केंद्र के अनुसार रविवार को गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया है. खतरे के निशान से पांच इंच ऊपर बह रही है. रविवार को शाम में देवनानाला पर गंगा का जलस्तर 168.35 फुट रिकॉर्ड दर्ज किया गया. दियारे के लोगों ने बताया कि बाढ़ को देखते हुए पलायन करने की तैयारी में जुट गये हैं.
दियारे के हेतनपुर, गंगहरा, कासीमचक, पुरानी पानापुर, मानस व अकिलपुर पंचायत के दर्जनों गांवों में पानी से घुस गया है और स्कूल में भी पानी घुस गया है. सड़कों पर तीन-चार फुट बह रहा है और खेतों में चार-पांच फुट तक पानी बह रहा है. अनुमंडल प्रशासन ने शाम छह बजे के बाद गंगा नदी में नाव का परिचालन बंद करा दिया गया है.
मनेर. पिछले तीन दिनों से गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. दियारा के छह पंचायतों के डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांव बाढ़ के चपेट में है. लोग गंगा नदी के जलस्तर को देखकर भयभीत हैं. जबकि शनिवार से गंगा नदी की जलस्तर स्थिर बताया जा रहा है.
रत्न टोला, महावीर टोला, छिहत्तर, दुधेला, हल्दीछपरा, सातअना, नया टोला, धजवाटोला, हाथीटोला, मुंजीटोला, इस्लामगंज, बदल टोला, पुराना टोला, रामनगर, रामघाट सहित दियारा के डेढ़ दर्जन गांव डूबा है. रविवार को केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट ने गंगा नदी के जलस्तर को खतरे के निशान ऊपर रहने के साथ हीस्थिर बताया है.
एक-दो दिनों में घटेगा पानी
सहायक अभियंता विजय कुमार प्रिंस ने बताया कि गंगा का जलस्तर रविवार की दोपहर से स्थिर है. उन्होंने बताया कि इलाहाबाद में गंगा नदी का जलस्तर घट रहा है और इंद्रपुरी में सोन नदी घट रहा है. इससे एक-दो दिन में गंगा के जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगेगा. सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गंगा का जलस्तर स्थिर है.
गंगा के रौद्र रूप से दियारावासी भयभीत
बख्तियारपुर. गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से प्रखंड के समस्त दियारा वासियों में डर है. सैकड़ों एकड़ में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है, वही लोगों को अब गंगा के पानी के घरों में घुसने का डर सताने लगा है.
काला दियारा,रूपस-महाजी, हरदासपुर, चिरैया व सतभैया-रामनगर पंचायतों के हजारों गांव जहां पानी से पूरी तरह घिर चुका है. नाव के अलावा यातायात के सारे साधन ठप हो गया है. दियारा इलाके के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई राहत व बचाव का उपाय नहीं किये जाने से लोग परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें