36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : सैकड़ों घरों की बिजली गुल, सड़क पर उतरे लोग, प्रदर्शन

कार्यपालक अभियंता ने कहा, सोमवार को बदला जायेगा ट्रांसफाॅर्मर फुलवारीशरीफ : सरकार का आदेश है कि शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर जला ट्रांसफाॅर्मर बदल दिया जायेगा. यह आदेश केवल फाइलों तक ही सिमट कर रह गया. प्रखंड की कुरकुरी पंचायत के निसरपुरा महादलित टोला में गत चार […]

कार्यपालक अभियंता ने कहा, सोमवार को बदला जायेगा ट्रांसफाॅर्मर

फुलवारीशरीफ : सरकार का आदेश है कि शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर जला ट्रांसफाॅर्मर बदल दिया जायेगा. यह आदेश केवल फाइलों तक ही सिमट कर रह गया. प्रखंड की कुरकुरी पंचायत के निसरपुरा महादलित टोला में गत चार दिन से ट्रांसफाॅर्मर जला हुआ है, लेकिन उसे बदला नहीं गया. ट्रांसफाॅर्मर के जलने सैकड़ों घरो में अंधेरा पसरा है.

वहीं लोग ऊमस भरी गर्मी में लोग रात करवट बदलकर बिताने और पानी के लिए भी तरस रहे हैं. बिजली नहीं होने से मोबाइल चार्ज करने के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं. ग्रामीणों ने मुखिया रवि कुमार से भेंट करके इसकी पूरी जानकारी दी. मुखिया ने बताया कि विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदला गया. लोगों ने कहा कि रविवार तक ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगा तो आंदोलन को बाध्य होंगे. कार्यपालक अभियंता मिथिलेश सिंह ने बताया कि सोमवार को ट्रांसफाॅर्मर को बदल दिया जायेगा.

पालीगंज में 140 घंटे बीत गये नहीं बदला ट्रांसफॉर्मर, आक्रोश

पालीगंज. जल जाने के 72 घंटे बाद नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का सरकारी वादा हवा हवाई होता दिख रहा है. इसका नमूना पालीगंज प्रखंड के बहेरिया निरखपुर गांव में देखने को मिल रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों व उपभोक्ताओं के बीच सरकार के खिलाफ आक्रोश है.

खीरीमोड़ थाना क्षेत्र के बहेरिया निरखपुर गांव का ट्रांसफॉर्मर बीते 17 सितंबर को ठनका गिरने से जल गया था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पालीगंज बिजली विभाग के अधिकारियों को दे दी थी. बावजूद भी अभीतक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. ग्रामीणों का कहना है कि अब किरोसिन तेल भी कोटे से प्रतिमाह एक लीटर दिया जाता है. वह भी इन पांच दिनों में समाप्त हो गया. अब हमलोगों की जिंदगी अंधेरे में गुजर रही है. प्रकाश के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें