10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार रहा सबसे ठंडा, सामान्य से 4 डिग्री नीचे गिरा पारा, और बारिश संभव

पटना : राजधानी का उच्चतम तापमान रविवार को सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे 28.6 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले सितंबर माह में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया था. इस तरह अभी तक सितंबर में रविवार का दिन सबसे ठंडा रहा. शहर के आसमान में दिन भर बादल छाये रहे. अगले एक […]

पटना : राजधानी का उच्चतम तापमान रविवार को सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे 28.6 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले सितंबर माह में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया था. इस तरह अभी तक सितंबर में रविवार का दिन सबसे ठंडा रहा. शहर के आसमान में दिन भर बादल छाये रहे. अगले एक हफ्ते तक पूरे बिहार में छिटपुट बारिश होती रहेगी.
दक्षिण-पश्चिमी बिहार में कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना भी है. जानकारी के मुताबिक शहर का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री नीचे 24. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस तरह अधिकतम व न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट होने से औसत तापमान में अप्रत्याशित कमी आयी है. रविवार की सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक दस मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकाॅर्ड की गयी है.
सितंबर अंत तक हवा के पैटर्न बदलने की उम्मीद है. पछिया हवा चलने लगेगी. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते लौटता माॅनसून बारिश कराने में सक्षम होगा. फिलहाल अक्तूबर में माॅनसून लौटने का काउंटडाउन औपचारिक तौर पर शुरू हो जायेगा.
और बारिश संभव
बेशक बिहार में कोई माॅनसूनी सिस्टम काम नहीं कर रहा है. इसके बावजूद इस हफ्ते उत्साहजनक बारिश हुई है. जिससे न केवल किसानों को राहत मिली है, बल्कि शहरी लोगों को गर्मी से भी काफी हद तक निजात मिली है. इन दिनों हो रही बारिश की वजह भी बेहद दिलचस्प है. धरातल से दो किमी ऊपर तक पूर्वी हवा व उससे ऊपर सात किमी तक पछिया हवा चल रही है. गर्म व ठंडी हवा के संयोग से स्थानीय स्तर पर बारिश का सिस्टम खड़ा हो जाता है. इसमें ठनका और भारी बारिश की संभावना भी बन जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें