पटना : राजधानी की महत्वपूर्ण आर ब्लॉक-दीघा सड़क का छह महीने के दौरान करीब 35% काम पूरा हो गया है. ऐसे में इस सड़क परियोजना को नियत समय पर मई 2020 तक पूरा होने की संभावना है. मार्च 2019 में शुरू हुई परियोजना को शुरुआती दौर में 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन इसे 15 महीने में पूरा करने का निर्देश मिलने के बाद इसका काम तेज गति से हो रहा है.
Advertisement
आर ब्लॉक-दीघा सड़क का 35% काम छह महीने में पूरा
पटना : राजधानी की महत्वपूर्ण आर ब्लॉक-दीघा सड़क का छह महीने के दौरान करीब 35% काम पूरा हो गया है. ऐसे में इस सड़क परियोजना को नियत समय पर मई 2020 तक पूरा होने की संभावना है. मार्च 2019 में शुरू हुई परियोजना को शुरुआती दौर में 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य था, […]
पथ निर्माण विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर आर ब्लॉक-दीघा सड़क के हिस्से का फ्लाइओवर बनना है. इसके लिए 28 पीलर की आवश्यकता थी, जिनका निर्माण किया जा चुका है. वहीं शिवपुरी इलाके में इस सड़क के फ्लाइओवर के लिए 20 पीलर में से 19 बनाये जा चुके हैं. राजीव नगर फ्लाइओवर के लिए 20 पीलर में 15 बन चुके हैं.
आर ब्लॉक-दीघा छह लेन मुख्य सड़क की लंबाई करीब 6.3 किमी है. इसमें से करीब 5.2 किमी में तेजी से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. इसके लिए 10 किमी सर्विस लेन बनाया जाना है. इसमें से करीब 2.90 किमी में अलकतरा बिछाया जा चुका है.
कुर्जी नाला पर बनने वाली सड़क के नाले की चौड़ाई को तीन मीटर की जगह अब आठ मीटर कर दिया गया है. वहीं शिवपुरी संप हाउस के नाले की चौड़ाई को भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. दूसरे चरण में इस सड़क को दीघा से गंगा पथ में जोड़ा जाना है और उसकी लंबाई 1.760 किमी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement