28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ड्यूटी से गायब 137 डाक्टरों पर होगी कार्रवाई

पटना : स्वास्थ्य विभाग ने एमसीआइ टीम के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब पाये गये मेडिकल कॉलेजों के सीनियर डाॅक्टरों की एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिये हैं. कुल 137 चिकित्सक शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश दिया है. एमसीआइ टीम द्वारा राज्य के मेडिकल कॉलेजों का सात बार किये गये औचक निरीक्षण में […]

पटना : स्वास्थ्य विभाग ने एमसीआइ टीम के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब पाये गये मेडिकल कॉलेजों के सीनियर डाॅक्टरों की एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिये हैं. कुल 137 चिकित्सक शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश दिया है. एमसीआइ टीम द्वारा राज्य के मेडिकल कॉलेजों का सात बार किये गये औचक निरीक्षण में कुल 137 चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये हैं.
ड्यूटी से अनुपस्थित नौ प्रोफेसर, 14 एसोसिएट प्रोफेसर और तीन असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ 75 सीनियर रेजीडेंट और 36 जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने अनुपस्थित प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर की एक वेतन वृद्धि रोकने और सीनियर रेजीडेंट,ट्यूटर और जूनियर रेजीडेंट के एक सप्ताह के मानदेय कटौती करने का आदेश दिया है.
इन डाॅक्टरों की रुकी वेतनवृद्धि
विभाग द्वारा जिन चिकित्सक शिक्षकों को अनुपस्थित पाया गया था उसमें मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय के डाॅ रविंद्र प्रसाद सह-प्राध्यापक (पीएसएम विभाग), डाॅ भगवान दास,प्राध्यापक (औषधि विभाग), डाॅ रमाकांत प्रसाद सह-प्राध्यापक (औषधि विभाग) व डाॅ अच्चीदानंद सिंह सहायक प्राध्यापक (औषधि विभाग) शामिल हैं. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय बेतिया के डाॅ अरविंद कुमार प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष (हड्डी रोग विभाग), डाॅ विजय कुमार सह-प्राध्यापक (माइक्रोबायोलॉजी विभाग), डाॅ अजय कुमार साहा विभागाध्यक्ष (चर्म व रति रोग विभाग), डाॅ उमेश प्रसाद सिन्हा सहायक प्राध्यापक (एनाटोमी विभाग) व डाॅ परशुराम युगल, प्राध्यापक (औषधि विभाग). जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर के डाॅ उदय नारायण सिंह प्राध्यापक (नेत्र रोग विभाग), डाॅ उषा कुमारी प्रभारी व विभागाध्यक्ष (स्त्री व प्रसूति रोग विभाग) सहित कई शामिल हैं.
आइएमए का विरोध
पटना : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य के मेडिकल कॉलेजों में अनुुपस्थित पाये गये चिकित्सकों पर की गयी कार्रवाई का विरोध किया है. आइएमए ने कहा कि यह अमानवीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें