11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग नहीं हो रहे जागरूक, बगैर हेलमेट के चला रहे बाइक

बिहटा : बिहटा चौक पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफ़िक पुलिस लोगों को हेलमेट लगाने व सीट बेल्ट बांधने के लिए जागरूक कर रही थी. बिहटा चौक पर अतिक्रमण के कारण बड़ी गाड़ियों को टर्न लेने में भारी परेशानी होती दिखी. इसके कारण जाम की समस्या हो गयी थी. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा भी लोगों ने […]

बिहटा : बिहटा चौक पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफ़िक पुलिस लोगों को हेलमेट लगाने व सीट बेल्ट बांधने के लिए जागरूक कर रही थी. बिहटा चौक पर अतिक्रमण के कारण बड़ी गाड़ियों को टर्न लेने में भारी परेशानी होती दिखी. इसके कारण जाम की समस्या हो गयी थी. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा भी लोगों ने हेलमेट लगाने व सीट बेल्ट बांधने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे थे.

बिक्रम. यहां एक्का-दुक्का छोड़ सभी बाइक चालक बिना हेलमेट के ही चलते दिखे. यहां वाहन जांच नहीं की जाती. बाहरी चार चक्के वाहन में यात्री सीट बेल्ट लगाते हैं पर स्थानीय नहीं . स्कूली वाहन वाले क्षमता से अघिक बच्चों को बैठाते हैं.
पालीगंज. नया ट्रैफिक रूल लागू होने के बाद भी पालीगंज में वाहन जांच नहीं हो रहा है . सोमवार को 10:30 बजे बिहटा मोड़ चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस वाहन जांच नहीं कर रही थी. मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट के आ- जा रहे थे .वहीं, चार पहिया वाहन के ड्राइवर या उस में बैठे लोगों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी.
बख्तियारपुर. बख्तियारपुर में नये मोटर-वाहन कानून का कही कोई असर नहीं दिखा.किसी भी चौक-चौराहे पर न तो कोई ट्रैफिक पुलिस की तैनाती थी और न ही पुलिस द्वारा कहीं चेकिंग की व्यवस्था थी.
बिना हेलमेट के बाइक सवार धड़ल्ले से बेरोकेटोक आ-जा रहे थे.एक बाइक पर तीन-तीन सवार भी बेहिचक आ-जा रहे थे. चार पहिया वाहन में भी ड्राइवर व सवार बिना सीट बेल्ट लगाये फर्राटा भरते नजर आये.
मनेर. सोमवार को मनेर पुलिस के द्वारा चौक -चौराहों व थाना के नजदीक कहीं भी वाहन जांच अभियान नहीं चलाया गया. वहीं वाहन चालक धड़ल्ले से बगैर हेलमेट, ओवरलोडिंग, बगैर कागजात के वाहन चलाते दिखे. सुबह 11 बजे मनेर थाना और मुख्य चौराहा पर सहित कहीं भी वाहन जांच अभियान नहीं चल रहा था. मुख्य चौराहा मनेर पड़ाव पर वाहन चालकों की मनमानी से दिन भर जाम लगता रहा.
खगौल. दानापुर स्टेशन गोलंबर पर करीब 12:05 बजे ड्यूटी पर कोई ट्रैफिक पुलिस का जवान नहीं था . चेकिंग भी नहीं हो ड्ही थी. ऑटोचालक सड़क पर ऑटो खड़ा कर पैसेंजर बैठाते दिखे, जिससे जाम लग रहा था. कई लोग हेलमेट व सीट बेल्ट लगा कर वाहन चला रहे थे ,तो कई बिना इसके भी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें