Advertisement
पटना : छेड़खानी के बाद बवाल, फायरिंग, एक की मौत
पटना : छेड़खानी के विवाद में सोमवार की देर रात शहर के लालबाग में जमकर बवाल हुआ. पटना यूनिवर्सिटी के छात्र व स्थानीय लोगों की बीच हुई लड़ाई में 30 से अधिक राउंड गोलियां चलीं. पथराव भी हुआ. इससे एक 50 वर्षीय बुजुर्ग शौकत की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दौरान सात लोग […]
पटना : छेड़खानी के विवाद में सोमवार की देर रात शहर के लालबाग में जमकर बवाल हुआ. पटना यूनिवर्सिटी के छात्र व स्थानीय लोगों की बीच हुई लड़ाई में 30 से अधिक राउंड गोलियां चलीं. पथराव भी हुआ. इससे एक 50 वर्षीय बुजुर्ग शौकत की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दौरान सात लोग घायल हो गये. मामला सुलझाने गयी पुलिस पर भी छात्रों ने पथराव किये.
इस क्रम में पुलिस ने भी फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात 10 बजे लाल बाग की कुछ लड़कियां अपने घर की ओर जा रही थीं. ऐसे में पीयू के कुछ छात्रों ने रास्ता रोक उन पर अश्लील कमेंट किये. इसके चलते पीयू के तीनों छात्रावास व स्थानीय लोग आमने-सामने हो गये थे. देर रात ग्रामीण एसपी कांतेय मिश्रा फोर्स लेकर पहुंचे और बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.
दोनों ओर से जमकर हुई फायरिंग
घटना की सूचना मिलते ही पीयू के सभी हॉस्टल के छात्र एकजुट हो गये और मेन रोड पर चले आये. छात्रों ने जम कर फायरिंग की. ऐसे में दो छात्र और पांच स्थानीय लोग चोटिल हो गये जिन्हें आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहीं बचाव में उतरे स्थानीय लोगों ने भी हथियार निकाल लिये और फिर दोनों ओर से जम कर फायरिंग हुई.
ऐसे में पूरी सड़क जाम हो गयी और डर से लोगों का आना जाना बंद हो गया. विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने बांस बल्ली लगाकर रास्ते को रोक दिया और दोषी छात्रों पर कार्रवाई की मांग की. वहीं जब स्थानीय लोगों ने फायरिंग शुरू की तो हॉस्टल के छात्र भाग खड़े हुए.
देर रात करीब एक बजे तक लाल बाग ऐरिया में हंगामा होते रहा. महिलाएं भी अपने-अपने छत से पथराव कर रही थीं. ग्रामीण एसपी कांतेय मिश्रा ने कहा कि दोनों गुट के लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं जिन छात्रों ने बुजुर्ग पर जानलेवा हमला किया उनकी पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement