36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सूबे की नयी कार्यसमिति की तैयारी शुरू

पटना : भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष के पद पर सांसद डॉ संजय जायसवाल के मनोनित होने के बाद अब पार्टी में नयी कार्यसमिति के गठन की चर्चा जोरों पर है. प्रदेश की नयी कार्यसमिति का गठन 2020 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जायेगा. राज्य स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों के […]

पटना : भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष के पद पर सांसद डॉ संजय जायसवाल के मनोनित होने के बाद अब पार्टी में नयी कार्यसमिति के गठन की चर्चा जोरों पर है. प्रदेश की नयी कार्यसमिति का गठन 2020 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जायेगा. राज्य स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों के सभी स्तर के अधिकतम 50 पद हैं.
इनमें चुनाव को ध्यान में रखते हुए फेर-बदल किये जायेंगे. दूसरी तरफ पहली बार पार्टी की मुख्यधारा में आकर अध्यक्ष बनने वाले डॉ जायसवाल के सामने पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं के गुट को खुश रखने और उनके साथ बेहतर तालमेल बनाने की बड़ी चुनौती भी रहेगी. इसमें वे कितना बेहतर सामंजस्य बना पाते हैं, यह बेहद महत्वपूर्ण होगा.
हाल में सांसद डॉ. सीपी ठाकुर, एमएलसी संजय पासवान समेत कई नेताओं ने सीएम चेहरा को लेकर अलग रुख अख्तियार करते हुए मोर्चा खोल दिया था. ऐसे में इन्हें साथ लेकर चलते हुए और पार्टी के अंदरूनी मतभेद को दूर करने की बड़ी चुनौती नये प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष होगी.
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार 18 सितंबर को पटना आने पर वह पद को संभालेंगे. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय उन्हें पदभार ग्रहण करायेंगे. पार्टी का मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रभारी से लेकर जिलाध्यक्ष समेत अन्य सभी पदाधिकारियों का चुनाव दिसंबर तक संपन्न हो जायेगा.
जिलाध्यक्ष के चुनाव के साथ ही प्रत्येक विधानसभा में एक प्रदेश परिषद के सदस्य का भी चयन होगा. इस तरह विधानसभा की सभी 243 सीटों से प्रदेश परिषद के लिए एक-एक सदस्य चुने जायेंगे. ये सभी सदस्य प्रदेश परिषद की बैठक में अधिकृत रूप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल को चुनने की औपचारिकता पूरी करेंगे. इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद ही राज्य स्तरीय कमेटी का गठन हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें