उत्तर पुस्तिका के लिए 500 व ओएमआर शीट के लिए 100 लगेंगे
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) अब परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका व ओएमआर शीट उपलब्ध करायेगी. इसके लिए बोर्ड ने नया नियम पास किया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि वर्ष 2020 से मैट्रिक और इंटर परीक्षा की उत्तरपुस्तिका व ओएमआर शीट अब बिना कोई परेशानी के परीक्षार्थी को मिल जायेगी.
इसके लिए उत्तरपुस्तिका के लिए 500 रुपये और ओएमआर शीट के लिए 100 रुपये की दर से भुगतान करना होगा. रिजल्ट जारी होने के बाद इसके लिए अलग से तिथि भी जारी की जायेगी. यह व्यवस्था सभी परीक्षाओं के लिए लागू होगी. आनंद किशोर ने कहा कि राशि भुगतान के बाद उत्तरपुस्तिका या ओएमआर की छाया प्रति उपलब्ध करायेगी. यह प्रक्रिया ऑफलाइन होगी. आवेदन ऑफलाइन तरीके से प्राप्त किया जायेगा और उत्तरपुस्तिकाएं भी ऑफलाइन उपलब्ध करायी जायेंगी.
प्रश्न सेट करने वालों का मानदेय बढ़ा
बोर्ड ने विषय विशेषज्ञों का मानदेय बढ़ा दिया है. प्रश्न चयनकर्ता को एक सेट प्रश्नपत्र तैयार करने के लिए निर्धारित पारिश्रमिक में एक हजार रुपये की वृद्धि की है. अब एकमुश्त 12 हजार रुपये प्रश्न सेट करने वालों को दिया जायेगा.
नियम-कानून बनाने के लिए उपसमिति का हुआ गठन
आनंद किशोर ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अधिनियम 2019 के अंतर्गत नियमावली एवं विनियमावली का प्रारूप तैयार करने के लिए उपसमिति बनायी गयी है. यह नियम-कानून तैयार करेगी. इसमें नील कमल, संजय कुमार, निरंजन कुमार झा, अरुण कुमार शर्मा, ईश्वर चंद्र शर्मा, संजय प्रियदर्शी, कुंदन किशोर श्रीवास्तव और मोहन झा शामिल हैं.
पांच कॉलेजों को डीएलएड की मान्यता
1. सत्यनाम सत्यगुरु बीएड कॉलेज, कांटी (मुजफ्फरपुर)
2. गौतम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कमालपुर (सारण)
3. न्यू बुद्ध टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सिरसाबिरान (वैशाली)
4. केडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, परसियां (बक्सर)
5. एससीबी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कुमारखंड (मधेपुरा)
सात शिक्षण संस्थानों की मान्यता रद्द
1. एमपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मधेपुरा
2. डॉ त्रिशुलधारी पांडेय मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नालंदा
3. आर्यभट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, पटना
4. मां कमला चंद्रिका जी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, जहानाबाद
5. रघुनंदन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, दानापुर
6. नेशनल बीएड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, पटना
7. मां बच्चन देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, नालंदा
बोर्ड से इनकी संबद्धता खत्म (सत्र 2020-22 से )
1. केके मल्टी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बिहारशरीफ
2. केके टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, नेपुरा, नालंदा
3. केके यूनिवर्सिटी, बेरॉटी
बोर्ड में इन पदों पर
होगी नियुक्ति
प्रोजेक्ट मैनेजर 01
एमआइएस विशेषज्ञ 01
डाटा एनालिस्ट 01
सहायक प्रोग्रामर 04
सिस्टम एनालिस्ट 01
डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर 01
प्रोग्रामर 01
नोट : इन पदों पर नियुक्ति होने तक या प्रतिनियुक्ति से भरे जाने तक अथवा दो वर्ष की अवधि के लिए (जो पहले हो) संविदा पर आधारित होगी.
233 कर्मियों की सेवा संपुष्ट की गयी है, जबकि 104 कर्मियों की सेवा संपुष्टि को अभी लंबित रखा गया है.