14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी का ट्वीट, निशाने पर कांग्रेस

पटना:बिहार केउपमुख्यमंत्रीसुशीलकुमारमोदी नेट्वीटकर कहा कि कांग्रेस सरकार के 60 साल यानी, 21,900 दिनों के दौरान देश भर में भागलपुर, बिहारशरीफ सहित लगभग 3000 दंगे हुए, जम्मू-कश्मीर में 50 हजार लोग मारे गये, कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार हुए, पिछड़े-अतिपिछड़े-दलित समाज के लाखों परिवार रिजर्वेशन से वंचित रहे, आपातकाल के 19 महीनों, यानी 570 दिनों तक आलोचना […]

पटना:बिहार केउपमुख्यमंत्रीसुशीलकुमारमोदी नेट्वीटकर कहा कि कांग्रेस सरकार के 60 साल यानी, 21,900 दिनों के दौरान देश भर में भागलपुर, बिहारशरीफ सहित लगभग 3000 दंगे हुए, जम्मू-कश्मीर में 50 हजार लोग मारे गये, कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार हुए, पिछड़े-अतिपिछड़े-दलित समाज के लाखों परिवार रिजर्वेशन से वंचित रहे, आपातकाल के 19 महीनों, यानी 570 दिनों तक आलोचना करने वाले नेताओं-छात्रों-पत्रकारों का दमन किया गया.

असम, बंगाल, बिहार के रास्ते करोड़ों लोगों की घुसपैठ करा कर भारतीय नागरिकों की हकमारी की गयी, समाजवाद का दिखावा करने के लिए अर्थव्यवस्था पर घाटे में चलने वाले अनेक सरकारी उपक्रमों का बोझ डाला गया, इंस्पेक्टर राज चला कर उद्यमियों के पैर में बेड़ियां डाली गयीं. शाहबानो जैसी लाखों बेबस तलाकशुदा महिलाओं को गुजाराभत्ता पाने के हक से वंचित किया गया, 1962 में चीन से हार के गहरे जख्म दिलाये गये और 1971 में 90 हजार पाकिस्तानी फौजियों का समर्पण कराने वाली विजय के बावजूद पाकिस्तानी कब्जे वाला कश्मीर वापस लेने का कूटनीतिक साहस नहीं दिखाया गया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मोदी- सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों के धवल शिखर पर बोलने से पहले अपनी खानदानी पार्टी के गुनाहों की खाई में झांक लेना चाहिए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें