10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी भी पटना विशेष न्यायालय आ सकता है MLA अनंत सिंह का मामला, यूएपीए एक्ट को लेकर ट्रांसफर होगा केस

पटना : एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामदगी को लेकर मोकामा विधायक अनंत सिंह पर दर्ज मुकदमा कभी भी बाढ़ से पटना कोर्ट में स्थानांतरित हो सकता है. इसको लेकर पुलिस महकमे की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. इस मुकदमे को स्पीडी ट्रायल कराने को लेकर भी रणनीति बनायी जा रही है,ताकि हाइप्रोफाइल इस मुकदमे […]

पटना : एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामदगी को लेकर मोकामा विधायक अनंत सिंह पर दर्ज मुकदमा कभी भी बाढ़ से पटना कोर्ट में स्थानांतरित हो सकता है. इसको लेकर पुलिस महकमे की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. इस मुकदमे को स्पीडी ट्रायल कराने को लेकर भी रणनीति बनायी जा रही है,ताकि हाइप्रोफाइल इस मुकदमे को अंजाम तक पहुंचाया जा सके. हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों की माने तो सोमवार को केस पटना विशेष न्यायालय को मिल सकता है.

यूएपीए एक्ट को लेकर ट्रांसफर होगा केस : सूत्रों के अनुसार प्रतिबंधित हथियार की बरामदगी को लेकर विशेष न्यायालय में सुनवाई किये जाने का प्रावधान है.बाढ़ कोर्ट के अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में अनंत सिंह के यूएपीए मामले के केस को विशेष न्यायालय पटना में स्थानांतरित करने को लेकर अर्जी कुछ दिन पूर्व ही दे दी थी. पुलिस के सरकारी वकील की ओर से इस बात की पुष्टि भी की जा चुकी है.
पदाधिकारी द्वारा कहा गया है कि इस विशेष अधिनियम के मुकदमे की सुनवाई बाढ़ न्यायालय के बदले पटना स्थित विशेष न्यायालय में की जानी चाहिए. वहीं, ग्रामीण एसपी केके मिश्रा ने बताया कि अनंत सिंह के घर से हथियार बरामदगी के मामले का केस पटना विशेष न्यायालय में ट्रांसफर करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. किसी भी वक्त केस पटना ट्रांसफर हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें