30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 100 सरकारी स्कूलों में शुरू होगी वैदिक गणित की पढ़ाई

अनुराग प्रधान पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होगा शुरू, मैथ के शिक्षक होंगे ट्रेंड नौवीं व 10वीं के छात्रों को पहले सिखाया जायेगा वैदिक गणित पटना : बिहार के सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स अब मिनटों में गणित के सवाल हल कर देंगे. गणित के सवाल मिनटों में 16 सूत्रों के जरिये हल होगा. यह सूत्र […]

अनुराग प्रधान
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होगा शुरू, मैथ के शिक्षक होंगे ट्रेंड
नौवीं व 10वीं के छात्रों को पहले सिखाया जायेगा वैदिक गणित
पटना : बिहार के सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स अब मिनटों में गणित के सवाल हल कर देंगे. गणित के सवाल मिनटों में 16 सूत्रों के जरिये हल होगा. यह सूत्र वैदिक गणित का होगा. प्रदेश के 100 सरकारी स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर वैदिक गणित की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (बीइपीसी) काम कर रही है. बिहार के शिक्षकों से इस संबंध में जानकारी मांगी गयी है.
टीचर ऑफ बिहार वैदिक गणित के विद्वान को खोज रहे हैं. बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल को टीचर ऑफ बिहार ने करीब 15 नाम भेज दिये हैं.
सीबीएसइ के स्कूलों में एबेकस के तर्ज पर ही सरकारी स्कूलों के नौवीं व 10वीं के छात्रों को वैदिक गणित की शिक्षा दी जायेगी. बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल व वैदिक गणित को लेकर काम कर रही अभिलाषा कहती हैं कि काम चल रहा है. लेकिन, इस संबंध में अभी अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती है.
ट्रेनिंग के लिए एमएचआरडी देगी पांच लाख : वैदिक गणित के लिए एमएचआरडी (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) फंड दे रही है. इसके लिए पांच लाख दिया जायेगा. इसमें 100 शिक्षकों को ट्रेंड किया जायेगा. इन्हें वैदिक गणित के एक्सपर्ट ट्रेनिंग देंगे. ट्रेनिंग के लिए एमएचआरडी फंड देगी. टीचर ऑफ बिहार के नाम से पोर्टल व फेसबुक पेज चलाने वाले मनोज त्रिपाठी वैदिक गणित के एक्सपर्ट टीचर को खोज रहे हैं.
वे सरकारी हाइस्कूल के प्राचार्य हैं. उन्होंने कहा कि बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल के तहत वैदिक गणित की पढ़ाई के लिए प्लान तैयार हो रहा है. सभी सरकारी स्कूलों में वैदिक गणित के एक्सपर्ट को खोजा जा रहा है. कुछ मिले हैं. बाकी कुछ मैथ के शिक्षकों को इस संबंध में ट्रेनिंग दी जायेगी. एक्सपर्ट आकर इन्हें ट्रेंड करेंगे.
स्वामी भारती कृष्ण तीर्थ हैं वैदिक गणित के जन्मदाता
वैदिक गणित के जन्मदाता स्वामी भारती कृष्ण तीर्थ है. उन्होंने ऐसे सूत्र बनाये जिनके जरिये बच्चों को बिना पहाड़ा पढ़े गणित का सवाल हल करने की कला आ जाती है.
स्वामी तीर्थ ने सारे सूत्र संस्कृत में लिखे हैं. लेकिन, उनमें से अधिकांश हिंदी में भी उपलब्ध हैं. वैदिक गणित में सात विधियों का प्रयोग करके जोड़, घटाव, गुणा व भाग आसानी से किया जा सकता है. इसका सबसे अधिक लाभ प्रतियोगी परीक्षाओं में उठाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें