मसौढ़ी : महुआ शराब के धंधेबाजों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने का आरोप लगा दर्जन भर से अधिक धंधेबाजों ने भैंसवां पंचायत के सरपंच के घर पर रोड़ेबाजी करते हुए घर में घुसकर महिलाओं की पिटाई करते हुए तोड़फोड़ कर लाखों के कीमती सामान नष्ट कर दिया.
Advertisement
शराब धंधेबाजों ने सरपंच के घर पर की तोड़फोड़
मसौढ़ी : महुआ शराब के धंधेबाजों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने का आरोप लगा दर्जन भर से अधिक धंधेबाजों ने भैंसवां पंचायत के सरपंच के घर पर रोड़ेबाजी करते हुए घर में घुसकर महिलाओं की पिटाई करते हुए तोड़फोड़ कर लाखों के कीमती सामान नष्ट कर दिया. आरोपित धंधेबाजों ने इस दौरान पिस्तौल […]
आरोपित धंधेबाजों ने इस दौरान पिस्तौल के बल पर घर में रखे एक बक्से को तोड़ 30 हजार नकदी के साथ महिलाओं के गले से उनके जेवरात भी उतार लिये. उक्त घटना थाना के जगपुरा गांव निवासी भैंसवां पंचायत के सरपंच पप्पू कुमार के बड़े भाई दीपू पासवान के घर में शुक्रवार की रात हुई. घटना के वक्त सरपंच व उसके भाई दीपू घर में मौजूद नहीं थे.
दीपू पासवान की पत्नी सुखिया देवी के बयान पर गांव के राजकुमार मांझी, सत्येंद्र मांझी, राजमोहन मांझी, रमेश मांझी, मुकेश मांझी, छोटिया मांझी, अशोक मांझी समेत कुल 11 लोगों के विरुद्ध शनिवार को मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शुक्रवार की दोपहर जगपुरा गांव में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी गांव में स्थित करीब आधा दर्जन शराब की भट्ठियों को नष्ट करते हुए शराब बनाने वाले धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली.
इधर शराब के धंधेबाज इसे लेकर गांव के सरपंच व उसके भाई पर पुलिस को उनके धंधे के बारे में सूचना देने का आरोप लगा शुक्रवार की रात सरपंच के घर पर चढ़कर रोड़ेबाजी और तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. आरोप है कि उक्त धंधेबाज सरपंच और उसके भाई को ढूंढ़ रहे थे लेकिन दोनों स्थिति को भांप कर घर से पहले ही निकल चुके थे. उक्त घटना में सरपंच के भाई का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. सरपंच पप्पू कुमार ने स्थानीय प्रशासन से परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगायी है.
गोली मारनेवाला आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल
दानापुर. दियारा के अकिलपुर पुलिस ने पांच माह पूर्व पुरानी पानापुर में गोली मारने के मामले में आरोपित मनीष उर्फ बुढ़ा राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मार्च 19 में टुटु कुमार को बदमाशों ने गोली मार दी थी. इसमें पुरानी पानापुर निवासी मनीष उर्फ बुढ़ा राय को आरोपित किया गया था. वह फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement