हाजीपुर : शहर में मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जबर्दस्त अभियान चलाया. नगर के गांधी चौक, कचहरी रोड और हॉस्पिटल रोड में सदर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी ने सड़क पर दुकान लगाने वालों को हड़काया. वहीं गांधी सेतु पर जाम की गंभीर समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सेतु पर ड्यूटी से गायब लगभग होमगार्ड के 21 जवानों से शोकॉज किया है.
Advertisement
होमगार्ड के 21 जवान ड्यूटी से गायब मिले, शोकॉज
हाजीपुर : शहर में मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जबर्दस्त अभियान चलाया. नगर के गांधी चौक, कचहरी रोड और हॉस्पिटल रोड में सदर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी ने सड़क पर दुकान लगाने वालों को हड़काया. वहीं गांधी सेतु पर जाम की गंभीर समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सेतु पर ड्यूटी […]
मालूम हो कि मंगलवार को गांधी चौक पर अतिक्रमण की वजह से भीषण जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीओ श्री प्रियदर्शी ने अतिक्रमणकारियों व कई दुकानदारों को हड़काया. उन्होंने काफी देर तक गांधी चौक, कचहरी व हॉस्पिटल रोड से अतिक्रमण हटवाया.
जबतक सदर एसडीओ रहे तबतक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह सुचारु दिखी, लेकिन उनके वहां से हटते ही एक बार फिर से जाम की समस्या गंभीर हो गयी. उधर से गुजर रही नगर थाने की पुलिस गाड़ी भी काफी देर तक जाम में फंसी रही. इसके बाद दुबारा सदर एसडीओ पुलिस टीम के साथ पहुंचे और अतिक्रमणकारियों को हड़काना शुरू कर दिया.
इस दौरान कुछ दुकानदारों के सामान भी सड़क पर बिखर गये. प्रशासन के सख्त तेवर देख ठेला-खोमचा वाले वहां से धीरे-धीरे खिसकने लगे. इधर देर शाम हॉस्पिटल रोड में कुछ दुकानदारों ने पुलिस-प्रशासन पर अतिक्रमण के नाम पर दुकान में तोड़फोड़ व सामान सड़क पर बिखेर देने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया.
हालांकि आधे घंटे बाद दुकानदारों ने खुद ही जाम हटा लिया. डीएम राजीव रौशन ने गांधी सेतु पर जांच के दौरान गायब पाये गये होमगार्ड के 21 जवानों से शोकॉज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान ड्यूटी से गायब होमगार्ड के जवानों का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement