पटना : पटना से विभिन्न शहरों को जाने वाली दो दर्जन ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन से खुलती हैं. मीठापुर से पाटलिपुत्र जंक्शन जाने के तीन रास्ते हैं. पर किसी रास्ते में जाम से निजात नहीं मिलती है. प्रभात खबर की टीम ने आम लोगों की परेशानी को बताने के लिए मंगलवार को एक यात्री के द्वारा रिजर्व किये गये ऑटो रिक्शा के पीछेे-पीछे मीठापुर से न्यू बाइपास और अनिसाबाद, चितकोहरा होते हुए होते बेली रोड से पाटलिपुत्र जंक्शन तक की यात्रा की. इस रूट को करबिगहिया फ्लाइओवर अौर फुलवारी बाजार से होकर जाने वाले दो अन्य रूटों की तुलना में सबसे कम जाम वाला रूट माना जाता है.
Advertisement
मीठापुर बस स्टैंड से पाटलिपुत्र जंक्शन जाने को तीन रास्ते, हर सड़क पर जाम
पटना : पटना से विभिन्न शहरों को जाने वाली दो दर्जन ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन से खुलती हैं. मीठापुर से पाटलिपुत्र जंक्शन जाने के तीन रास्ते हैं. पर किसी रास्ते में जाम से निजात नहीं मिलती है. प्रभात खबर की टीम ने आम लोगों की परेशानी को बताने के लिए मंगलवार को एक यात्री के द्वारा […]
इसके बावजूद मीठापुर से पाटलिपुत्रा जंक्शन तक पहुंचने में डेढ़ घंटा लग गया, वह भी दोपहर में जिसे सबसे कम भीड़-भाड़ वाला समय माना जाता है. पाटलिपुत्र जंक्शन पर कई ऑटो चालकों ने बताया कि पीक आवर में यह यात्रा अवधि बढ़ कर कई बार ढाई-तीन घंटे तक भी हो जाती है और अधिक मार्जिन नहीं होने पर यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है.
मीठापुर बस स्टैंड, दोपहर 2.20 बजे
स्टैंड से प्रभात खबर की टीम आगे बढ़ी ही थी कि बाइपास मोड़ पर लंबा जाम दिखा. मुड़ते समय वहां एक बड़ा चौदह चक्का गुड्स कैरियर (ट्रक) फंस गया था, जिसके कारण उसके पीछेे वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. मोड़ पर दो ट्रैफिक पुलिस की डयूटी लगी थी, लेकिन वाहनों का बोझ इतना अधिक था कि जाम को छुड़ाने में उन्हें 10 मिनट से अधिक लग गया.
वहां से न्यू बाइपास पर कुछ दूर तक ट्रैफिक स्मूथ रहा, लेकिन बेउर मोड़ पर आते ही भीषण जाम दिखा, जो अनिसाबाद गोलंबर तक बना रहा. इस दौरान वाहन पांच-सात मिनट तक रुक-रुक कर रेंगने की रफ्तार से आगे बढ़ती रही और लगभग डेढ़ किमी की दूरी तय करने में ही 40 मिनट का समय लग गया. आगे चितकोहरा गोलंबर तक ट्रैफिक का परिचालन धीमा दिखा.
उसके बाद फ्लाइओवर से लेकर पीर अली पथ के आखिरी सिरे तक सड़क जाम मुक्त दिखी. शेखपुरा मोड़ पर बेली रोड में आते साथ फिर हेवी ट्रैफिक दिखने लगी. आशियाना मोड़ और जगदेव पथ के पास हल्का जाम भी लगा था.रूपसपुर मोड़ से पाटलिपुत्र जंक्शन तक ट्रैफिक सामान्य दिखी. पाटलिपुत्र जंक्शन पर पहुंचने तक दोपहर का 3.50 हो चुका था. 12 किमी तय करने में डेढ़ घंटे का समय लगा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement