10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज साकेत कोर्ट में पेश किये जाने के बाद बिहार लाये जायेंगे विधायक अनंत सिंह

नयी दिल्ली / पटना : मोकामा के निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह के दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिये जाने के बाद बिहार लाने के लिए पटना पुलिस दिल्ली पहुंच चुकी है. अब अनंत सिंह को आज शनिवार को साकेत कोर्ट में विशेष जज के समक्ष पेश किया जायेगा. पटना पुलिस […]

नयी दिल्ली / पटना : मोकामा के निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह के दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिये जाने के बाद बिहार लाने के लिए पटना पुलिस दिल्ली पहुंच चुकी है. अब अनंत सिंह को आज शनिवार को साकेत कोर्ट में विशेष जज के समक्ष पेश किया जायेगा. पटना पुलिस अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर लेने की मांग करेगी और बिहार ले आयेगी. हालांकि, अदालत के आदेश पर दिल्ली पुलिस भी बिहार के बाढ़ अदालत में पेश किये जाने तक साथ रहेगी. अनंत सिंह को आज करीब दस बजे साकेत कोर्ट के विशेष जज के समक्ष पेश किया जायेगा. मालूम हो कि जन्माष्टमी की छुट्टी होने के कारण विधायक अनंत सिंह को आज विशेष जज की अदालत में पेश किया जायेगा.

मालूम हो कि पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के लदमा स्थित पैतृक आवास से एके 47 राइफल और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किये गये थे. इसके बाद फरार चल रहे विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद अदालत ने अनंत सिंह को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया. दिल्ली पुलिस ने अनंत सिंह का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया. पटना पुलिस विधायक अनंत सिंह को दिल्ली से बिहार लाकर बाढ़ की अदालत में पेश करेगी. मालूम हो कि अनंत सिंह के बिहार पुलिस पर अविश्वास जताये जाने पर अदालत के आदेश पर दिल्ली पुलिस बिहार लेकर आयेगी और बाढ़ कोर्ट तक सुरक्षित पहुंचायेगी. बताया जाता है कि विधायक अनंत सिंह को पटना लाये जाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. अनंत सिंह को बिहार लाये जाने के लिए ट्रेन और हवाई जहाज के आठ-आठ टिकट भी ले लिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें