Advertisement
पटना : दो अक्तूबर के बाद प्लास्टिक का बहिष्कार करेंगे व्यापारी
पटना : दो अक्तूबर से प्लास्टिक के उपयोग न करने की पीएम अपील को कॉन्फेडरेशन ऑफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपना समर्थन दिया है. कैट ने अपने सहयोगी संगठन आॅल इंडियन कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के माध्यम से सभी कॉरपोरेट कंपनियों और निर्माताओं से आग्रह किया है […]
पटना : दो अक्तूबर से प्लास्टिक के उपयोग न करने की पीएम अपील को कॉन्फेडरेशन ऑफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपना समर्थन दिया है.
कैट ने अपने सहयोगी संगठन आॅल इंडियन कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के माध्यम से सभी कॉरपोरेट कंपनियों और निर्माताओं से आग्रह किया है कि वे दो अक्तूबर से पहले एकल प्लास्टिक उपयोग को अपनी उत्पादन लाइन या तैयार हुए उत्पादों में उपयोग करना बंद करें. इसके विकल्पों को उपयोग में लायें, जिससे प्रधानमंत्री की अपील को अमली जामा पहनाया जा सके.
कॉरपोरेट कंपनियों को जारी खुले पत्र में कहा
कैट बिहार चैप्टर के चेयरमैन कमल नोपानी, अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा व महासचिव डाॅ रमेश गांधी ने एफएमसीजी, उपभोक्ता वस्तुओं, दैनिक उपयोग की वस्तुओं, दवाओं और दवाइयों, पैकेजिंग और अन्य काम में लगे कॉरपोरेट कंपनियों को आज जारी एक खुले पत्र में कहा कि प्लास्टिक का एकल उपयोग नॉन इको फ्रेंडली साबित होता है, जिसने प्रधानमंत्री को लाल किले से प्लास्टिक को उपयोग में न लाने की घोषणा करने के लिए प्रेरित किया है.
इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है. प्रधान मंत्री की घोषणा की गंभीरता को देखते हुए, कॉरपोरेट घरानों और निर्माताओं को उत्पादन में या तैयार माल में प्लास्टिक के एकल उपयोग को रोकना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement