Advertisement
पटना : पोषण अभियान में बेहतर कार्य के लिए मिला सम्मान
पटना : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पोषणअभियान में बेहतर कार्य के लिए पटना को सर्वोच्च जिला का सम्मान मिला है. शुक्रवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि को राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में पटना की जिला प्रोग्राम […]
पटना : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पोषणअभियान में बेहतर कार्य के लिए पटना को सर्वोच्च जिला का सम्मान मिला है. शुक्रवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि को राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में पटना की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आइसीडीएस) भारती प्रियंवदा को भी बेहतर कार्य के लिए मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया.
प्रखंड स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बाल विकास परियोजना नगर परिषद मसौढ़ी की टीम (आशा आंगनबाड़ी, सेविका, सहायिका एएनएम और महिला पर्यवेक्षिक) को सम्मानित किया गया.
सभी पुरस्कार पोषण अभियान के तहत विभिन्न लाइन विभाग द्वाराउत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया. राष्ट्रीय पोषण मिशन 2018 के मार्च में शुरू किया गया है.2018-19 के लिए बिहार से पटना जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला के रूप में चुना गया. राष्ट्रीय पोषण मिशन भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का एक मुख्य कार्यक्रम है, जो विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा जीरो से छह वर्षों के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धातृ महिलाओं के पोषण में सुधार करता है. राष्ट्रीय पोषण मिशन के तत्वावधान के तहत यह पहला वार्षिक पुरस्कार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement