Advertisement
पटना : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षकों का अलग-अलग होगा नियोजन
पटना : राज्य में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन अलग-अलग होगा. साथ ही इस साल शुरू होने वाली नियोजन प्रक्रिया 16 से 20 जनवरी, 2020 तक नियुक्तिपत्र देने के साथ पूरी होगी. इस बार नियुक्ति की गिनती भी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए अलग-अलग की जायेगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग […]
पटना : राज्य में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन अलग-अलग होगा. साथ ही इस साल शुरू होने वाली नियोजन प्रक्रिया 16 से 20 जनवरी, 2020 तक नियुक्तिपत्र देने के साथ पूरी होगी. इस बार नियुक्ति की गिनती भी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए अलग-अलग की जायेगी.
इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों की मांग पर अधिसूचना जारी कर स्थिति स्पष्ट की है. विभाग ने कहा है कि प्रशिक्षित और टीइटी पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे. बीइटीइटी-2012 पास अभ्यर्थियों के लिए उत्तीर्णता प्रमाणपत्र की अवधि दो साल के बढ़ा दी गयी है. यह सात साल के लिए वैध मानी जाती थी, ऐसे में अब दो साल बढ़ जाने से 2012 में बीइटीइटी पास करने वालोंका प्रमाणपत्र 2021 तक के लिए वैध माना जायेगा.
13 सितंबर को जारी होगी वैकेंसी
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए वैकेंसी 13 सितंबर को जारी हो जायेगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से 17 अक्तूबर तक चलेगी.
मेधा सूची 18 अक्तूबर से चार नवंबर तक तैयार कर इसका प्रकाशन 14 नवंबर तक कर दिया जायेगा. इस पर आपत्तियों का निराकरण चार दिसंबर तक करने के बाद अंतिम रूप से मेधा सूची सात दिसंबर को प्रकाशित की जायेगी. अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 16 से 20 जनवरी 2020 तक नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.
अब बीएड के साथ ब्रिज कोर्स भी जरूरी : राज्य में प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए बीएड के साथ अब एनसीटीइ से मान्यताप्राप्त प्राथमिक शिक्षा में छह महीने का ब्रिज कोर्स भी करना जरूरी होगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की. यह प्रावधान 2019-20 में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन में लागू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement