28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकलेगी जागृति यात्रा

पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व का आयोजन राज्य सरकार के सहयोग से प्रबंधक कमेटी कर रही है. राजगीर स्थित शीतल कुंड गुरुद्वारा में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व की तैयारियों के साथ धार्मिक आयोजन का सिलसिला भी आरंभ […]

पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व का आयोजन राज्य सरकार के सहयोग से प्रबंधक कमेटी कर रही है.
राजगीर स्थित शीतल कुंड गुरुद्वारा में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व की तैयारियों के साथ धार्मिक आयोजन का सिलसिला भी आरंभ हो गया है. प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित व महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन का कहना है कि दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में जागृति यात्रा निकाली जायेगी.
यह यात्रा तख्त साहिब से निकल कर झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ होते हुए वापस तख्त साहिब लौटेगी. इसी प्रकार से 550 वें प्रकाश पर्व को लेकर प्रचार यात्रा भी निकाली जायेगी. एक रागी व कथावाचक के साथ यह यात्रा निकलेगी.
इसी तरह की यात्रा कोलकाता से भी निकलेगी. निकाली गयी सभी यात्रा 25 दिसंबर तक तख्त साहिब आ जायेगी. इसके बाद इसी दिन पटना साहिब से नगर कीर्तन
निकाला जायेगा, जो राजगीर तक जायेगा. जहां पर तीन दिनों का प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. हालांकि, प्रकाश पर्व के क्रम में 22 अगस्त को जहां गुरु नानक देव जी महाराज के जीवन दर्शन पर आधारित नाटक ‘सतनाम वाहे गुरु’ का मंचन रामदेव महतो के सभागार में होगा.
वहीं, 12 सितंबर को ‘सारा गनी की चौकी’ का मंचन होगा. धार्मिक आयोजन के क्रम में पांच अक्तूबर को तख्त साहिब में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया जायेगा, जो प्रकाश पर्व को समर्पित होगा. इधर, पटना साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 353 वां प्रकाश पर्व 2020 में दो जनवरी को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जायेगा. ऐसे में दोनों आयोजन को लेकर कमेटी ने तैयारी आरंभ की है.
देश के विभिन्न प्रांतों से आये रोटेरियन गुरुघर में मत्था टेक लिया आशीष
पटना सिटी. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में देश के विभिन्न प्रांतों से आये रोटेरियन के जत्थे ने रविवार को मत्था टेक गुरुघर का आशीष लिया. रोटरी पटना सिटी के आतिथ्य में पहुंचे रोटेरियन में मुंबई रोटरी के पूर्व मंडलाध्यक्ष अजय गुप्ता,पूर्व मंडलाध्यक्ष बिहार- झारखंड संजय खेमका, अगले सत्र के मनोनीत मंडलाध्यक्ष राजन गंगोत्र, रोटरी कंकड़बाग के कोषाध्यक्ष राजकिशोर सिंह आदि शामिल थे. इन लोगों का स्वागत पटना सिटी रोटरी के अध्यक्ष विजय कुमार यादव , विष्णु झुनझुनवाला व अमित आनंद ने किया. तख्त साहिब में इन लोगों को आशीष स्वरूप सिरोपा भेंट किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें