Advertisement
पुलिस के एक्शन से अनंत समर्थक हो रहे भूमिगत, विधायक के करीबी लल्लू के ठिकानों पर हुई छापेमारी
मोकामा : मोकामा विधायक अनंत सिंह पर कार्रवाई के लिए पुलिस लगातार एक्शन में है, जिसको लेकर विधायक के करीबी लोगों के बीच हड़कंप मचा है. पटना से छोटन सिंह की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया जा सकता है. इससे विधायक के खास माने जाने […]
मोकामा : मोकामा विधायक अनंत सिंह पर कार्रवाई के लिए पुलिस लगातार एक्शन में है, जिसको लेकर विधायक के करीबी लोगों के बीच हड़कंप मचा है. पटना से छोटन सिंह की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया जा सकता है. इससे विधायक के खास माने जाने वाले लोग भूमिगत हो रहे हैं. इधर पुलिस सूत्रों का भी कहना है कि विधायक के कई करीबी टारगेट पर हैं.
विधायक के पैत्तृक आवास एके–47 जैसे प्रतिबंधित हथियारों की बरामदगी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस का अनुमान है कि मोकामा विधायक के संरक्षण में बड़े पैमाने पर हथियारों की तस्करी हो रही थी.
इसमें विधायक के नजदीकी लोगों की संलिप्तता से इन्कार नहीं किया जा सकता. पंडारक में कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की मकसद से आये शूटरों को विधायक समर्थकों ने पनाह दिया था. वहीं शूटरों को एके–47 उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही थी, लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही सभी शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ गये थे. वहीं गैंगवार की एक बड़ी घटना टल गयी थी. शूटरों से पूछताछ के दौरान ही पुलिस को छिपाकर रखे गए एके-47 की भनक लग गयी थी. वहीं जैसे ही पुलिस महकमे को एके–47 का सुराग नदावां गांव में मिला. अविलंब कार्रवाई की गयी. सूत्रों का कहना है कि विधायक के करीबियों के घर भी एके-47 जैसे आधुनिक हथियार छिपाकर रखे जा सकते हैं. हालांकि, विधायक के समर्थकों का कहना है कि विधायक के आवास में हथियार रखने की गांव के ही विरोधी गुट ने साजिश की है.
विधायक के करीबी लल्लू के ठिकानों पर छापेमारी
मोकामा : मोकामा विधायक के करीबी कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया के ठिकाने पर छापेमारी की गयी. लेकिन, पुलिस को उसकी गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल सकी. हालांकि, लल्लू मुखिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सरगर्मी तेज है. पंडारक थानेदार का कहना है कि आरोपित को जल्द ही दबोच लिया जायेगा. पुलिस की टीम लगातार संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
लल्लू मुखिया के भूमिगत होने के बाद पुलिस ने फरार बता कर उसके आवास पर इश्तेहार लगाया था. वहीं, पंडारक पुलिस पांच दिन पहले ही कोर्ट में आरोपित की संपत्ति जब्त करने की अर्जी दे चुकी है. लेकिन, न्यायाधीश के छुट्टी पर चले जाने को लेकर कुर्की जब्ती का आदेश पुलिस को नहीं मिल सका है. पुलिस सूत्रों कहना है कि एक-दो दिनों में कुर्की-जब्ती का आदेश भी मिल जायेगा. मालूम हो कि कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई की हत्या करवाने की योजना विफल हो गयी थी.
इस मामले में लल्लू मुखिया के साजिशकर्ता के रूप में नाम सामने आया था. बाद में हत्या करवाने की साजिश का ऑडियो वायरल होने के बाद लल्लू मुखिया की परेशानी और ही बढ़ गयी. इस मामले में उसका भाई धर्मवीर यादव की भी पुलिस को तलाश है.
अनंत सिंह के गांव से हटी पुलिस
बाढ़ : मोकामा के निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह के ऊपर शुक्रवार और शनिवार के दिन उनके पैतृक गांव नदावां में हुई पुलिस कार्रवाई के बाद वहां के लोगों के बीच जो दहशत और भय का आलम था उस पर क्या असर पड़ा इसे जानने के लिए रविवार की संध्या 4:00 बजे के आसपास प्रभात खबर की टीम गांव का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों से बातचीत की.
गांव में प्रवेश करते ही हल्की बारिश शुरू हो गयी और धीरे-धीरे बारिश भी जोर पकड़ लिया. इस दौरान अनंत सिंह के घर के सामने भागवत बाबू नामक संभ्रांत ग्रामीण के द्वारा बनवाया गया एक मंदिर ठाकुरबाड़ी बना है. जहां गांव के कुछ लोग बैठे हुए थे. वहां के पुजारी नित्यानंद पांडे जो कि बगल के गांव के रहने वाले हैं .
उनके मंदिर में हर दिन पूजा पाठ करते हैं . जब उनसे बात की तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मंदिर में सुबह शाम की आरती के लिए गांव ग्रामीणों को बुलाने हेतु सिर्फ मंदिर का घंटी बजा देने से लोग धीरे-धीरे यहां पहुंच जाते थे, लेकिन 2 दिन घंटी बजाने के बावजूद भी ग्रामीण मंदिर नहीं पहुंचे क्योंकि मंदिर के पास पुलिस कैंप कर रही थी .
बाद में पुजारी को ग्रामीणों को जाकर बुलाना पड़ा और तब जाकर कुछ ग्रामीण आरती में शरीक हुए ग्रामीणों में पुलिस का खौफ तो था, लेकिन ग्रामीण खुद बताते हैं कि पुलिस ने किसी के साथ भी बदसलूकी नहीं की. रविवार को गांव से पुलिस हटा ली गई है. विधायक के आवास में प्रशासन के ताले लटके हुए हैं . ग्रामीणों में भय व्याप्त था, लेकिन पुलिस के हट जाने के बाद वह अब धीरे-धीरे खत्म हो गया. वहीं पुलिस अनंत सिंह की खोज में बाढ़ के कई ठिकानों पर गुपचुप तरीके से नजर रख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement