31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉब लिंचिंग पर सभी जिलों से 20 अगस्त तक रिपोर्ट तलब

पटना : इन दिनों राज्य में मॉब लिंचिंग या मॉब वाइलेंस (हिंसा) की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है. इनकी रोकथाम करने के लिए राज्य सरकार हर तरह से सजग है. सभी जिलों को 20 अगस्त तक इससे जुड़े सभी अहम बिन्दुओं पर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. इसके आधार पर पुलिस महकमा […]

पटना : इन दिनों राज्य में मॉब लिंचिंग या मॉब वाइलेंस (हिंसा) की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है. इनकी रोकथाम करने के लिए राज्य सरकार हर तरह से सजग है. सभी जिलों को 20 अगस्त तक इससे जुड़े सभी अहम बिन्दुओं पर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

इसके आधार पर पुलिस महकमा और गृह विभाग इस बात की जांच करेगा कि इस तरह की घटनाओं में अब तक क्या कार्रवाई की गयी है. साथ ही इनकी रोकथाम के लिए क्या-क्या जरूरी एतिहातन कदम उठाये गये हैं. जिन जिलों से रिपोर्ट नहीं आयेगी या रिपोर्ट में प्रगति संतोषजनक नहीं आयेगी, उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है.
सभी जिलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इन्हें समेकित रूप से एकत्र करके एक फाइनल रिपोर्ट तैयार की जायेगी. इसके आधार पर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में मॉब लिंचिंग या मॉब वाइलेंस पर एफिडेविट दायर करेगा. इसमें इस तरह की घटनाओं की समुचित रूप से विस्तृत जानकारी दी जायेगी.
गौरतलब है कि देश में इस तरह की घटनाओं के मद्देनजर एक जनहित याचिका की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. जिन-जिन राज्यों में हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं हुईं, उन्हें सर्वोच्च न्यायालय को यह बताना होगा कि इस पर क्या कार्रवाई हुई है. बिहार में इस वर्ष अब तक पांच-छह घटनाएं मॉब लिंचिंग की हो चुकी हैं. मॉब वाइलेंस की घटना को इसमें शामिल करने पर यह आंकड़ा 10 के आसपास हो जाता है.
इन बिंदुओं पर जिलों को सौंपनी है रिपोर्ट
  • सभी जिलों के एसपी को इसके लिए नोडल ऑफिसर बनाया गया, डीएसपी को इनके सहयोग के लिए रखा गया.
  • क्या सभी जिलों में इसकी रोकथाम के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन हो गया
  • इस टास्क फोर्स को इस तरह की घटनाओं पर खूफिया जानकारी भी एकत्र करने की जिम्मेवारी है.
  • हाल के दिनों में जिन-जिन स्थानों पर घटनाएं हुई, उन्हें चिन्हित किया गया या नहीं.
  • नोडल अधिकारियों के स्तर पर इसे लेकर नियमित बैठकें होती या नहीं.
  • इसे लेकर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस पेट्रोलिंग की क्या स्थिति
  • इस संवेदनशील मामले का प्रचार-प्रसार और आम लोगों के जागरूक करने का अभियान चला
  • ऐसे मामलों में तुरंत एफआइआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई या नहीं
  • क्या पीड़ित परिवार को 30 दिन के अंदर उचित मुआवजा मिला
  • न्यायालयों में इन मामलों की स्पीडी ट्रायल कराने की क्या व्यवस्था की गयी
  • इन मामलों में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर क्या कार्रवाई की गयी
  • लापरवाह पदाधिकारियों पर अधिकतम चार सप्ताह में कार्रवाई करनी है
  • सभी जिलों से पूछा गया कि इसके लिए बताये गये एेतिहात और इंतजाम को कितना किया गया लागू
  • देश में इस तरह की घटनाओं के मद्देनजर एक जनहित याचिका की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें