पटना : पटना रेल जिला के 10 पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक रेलवे शनिवार को दी.
प्रभारी नियंत्रण कक्ष / स्पीडी ट्रायल गोपाल मंडल को रेल पु. नि. दानापुर के अलावा रेल पु.बि बक्सर का अतिरिक्त प्रभार, सुनील कुमार, परिचारी प्रवर रेल पटना से रेल पुनि बख्तियारपुर के अलावा प्रभार रेल पु.बि. मोकामा, सुशील कुमार, रेल पुलिस केंद्र से परिचारी प्रवर, रेल पटना, संजीव कुमार पु. नि. दानापुर / बक्सर को प्रभारी नियंत्रण कक्ष.
पटना जंक्शन और अतिरिक्त प्रभार स्पीडी ट्रायल, तारकेश्वर मिश्रा, रेल पुलिस केंद्र, पटना को रेल थानाध्यक्ष, दानापुर, शहनवाज खां रेल पुलिस केंद्र , पटना को रेल थानाध्यक्ष, आरा, कृष्ष्ण कुमार रेल थाना पटना जंक्शन से रेल थानाध्यक्ष, जहानाबाद, लल्लू सिंह , रेल थाना सासाराम से रेल थानाध्यक्ष सासाराम, मुकेश रेल पुलिस केंद्र, पटना से रेल थानाध्यक्ष, सोननगर तथा कमलेश राय, रेल थाना पटना जंक्क्शन से रेल पीपी अध्यक्ष, पटना साहिब बनाया गया है.