21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायकों के लिए बसी कॉलोनी की लीज अवधि हुई समाप्त

अनिकेत त्रिवेदी, पटना : बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय यानी वेटनरी कॉलेज की 20 एकड़ जमीन पर बसे कैटिल्या नगर की लीज अवधि समाप्त हो गयी है. इसका आवंटन वर्ष 1986 में 30 वर्ष के लिए किया गया था. इस जमीन का आवंटन कई जनप्रतिनिधियों को किया गया था. दरअसल, वेटनरी कॉलेज के भू-खंड के आवंटनों […]

अनिकेत त्रिवेदी, पटना : बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय यानी वेटनरी कॉलेज की 20 एकड़ जमीन पर बसे कैटिल्या नगर की लीज अवधि समाप्त हो गयी है. इसका आवंटन वर्ष 1986 में 30 वर्ष के लिए किया गया था. इस जमीन का आवंटन कई जनप्रतिनिधियों को किया गया था.

दरअसल, वेटनरी कॉलेज के भू-खंड के आवंटनों को लेकर जांच शुरू की गयी है. कॉलेज की जमीन को किन सरकारी एजेंसियों को कब-कब दिया गया, आवासीय उपयोग के लिए कब किस भू-खंड का आवंटन हुआ और उसकी वर्तमान स्थिति क्या है, इसकी रिपोर्ट तैयार हो रही है. कोर्ट में दाखिल पीआइएल के अनुसार तीन सितंबर तक राजस्व विभाग के प्रधान सचिव को इसकी रिपोर्ट हाइकोर्ट में दी जानी है.
कई पुराने जन प्रतिनिधियों को हुआ था जमीन का आवंटन
जानकारी के अनुसार वेटनरी कॉलेज के 20 एकड़ जमीन का आवंटन कई जनप्रतिनिधियों को किया गया था. उनका आवासीय उपयोग होना था. वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार लीज अवधि 2016 के समय से समाप्त हो गयी है.
कई लोग आवासीय के बदले व्यावसायिक उपयोग भी कर रहे हैं. जब जमीन आवंटन की गयी थी, तो शर्त थी कि आवंटी को पटना में कोई भू-खंड नहीं होना चाहिए और वे सरकारी भवन का उपयोग नहीं करते हों. वर्तमान में लीज शर्त का उल्लंघन अधिकतर आवंटियों द्वारा किया जा रहा है. कई आवंटी तो जमीन भी बेच चुके हैं. यह पूरी कॉलोनी का मामला है.
अब हो रही है जमीन की नापी
जानकारी के अनुसार वेटनरी कॉलेज के 640 एकड़ भूखंड की नापी की जा रही है. इसमें कॉलेज की जमीन पर बने पटना एयरपोर्ट, बीआइटी मेसरा, फुलवारी जेल जैसे सरकारी उपयोग की जमीन भी है. मामला कोर्ट में जाने के बाद अब सदर अंचल से लेकर अन्य सरकारी अधिकारी इसकी नापी करा रहे हैं.
नापी कर रिपोर्ट राजस्व विभाग को देनी है. वर्तमान रिपोर्ट है कि लगभग 300 एकड़ जमीन कॉलेज के पास है. हालांकि, अभी फाइनल रिपोर्ट नहीं तैयार की गयी है. जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को राजस्व विभाग में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है.
तीन सितंबर तक राजस्व विभाग को देनी है रिपोर्ट
सदर अंचल की ओर से चल रही है नापी
लीज नवीनीकरण के मामलों को लेकर बैठक आयोजित की गयी है. आगे नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
– कुमार रवि, जिलाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें