Advertisement
पटना : एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव 30 को, मतदाता सूची का प्रकाशन
पटना : पटना हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव 30 अगस्त को होगा. इस बीच मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी है. जबकि, प्रत्याशियों की ओर से नामांकनपत्र भरने का सिलसिला सात से शुरू हो गया, जो नौ अगस्त शुक्रवार तक जारी रहेगा. विदित हो की पटना हाइकोर्ट में वकीलों के तीन संघ हैं. इनमें से […]
पटना : पटना हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव 30 अगस्त को होगा. इस बीच मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी है. जबकि, प्रत्याशियों की ओर से नामांकनपत्र भरने का सिलसिला सात से शुरू हो गया, जो नौ अगस्त शुक्रवार तक जारी रहेगा.
विदित हो की पटना हाइकोर्ट में वकीलों के तीन संघ हैं. इनमें से एडवोकेट एसोसिएशन सबसे बड़ा है. इस एसोसिएशन के पहले अध्यक्ष देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद प्रसाद थे. एडवोकेट एसोसिएशन के हो रहे चुनाव में मुख्य रूप से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, कार्यकारिणी सदस्य के पदों के लिए चुनाव होगा. इधर, एडवोकेट एसोसिएशन में प्रत्याशियों ने बुधवार से अपना नामांकन भरना शुरू कर दिया है.
महासचिव के एक पद के लिए नामांकन दायर करने वालों में प्रेम कुमार झा, डॉ आलोक कुमार सिन्हा, शैलेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष के लिए अंगद कुंवर हैं. जबकि, अध्यक्ष के एक पद के लिए वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने अपना नामांकनपत्र भरा. 13 व 14 अगस्त को प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने की तारीख निर्धारित की गयी है. जबकि, अंतिम रूप से 16 अगस्त को प्रत्याशियों का नाम प्रकाशित किया जायेगा. इन बातों की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नित्यानंद व मीडिया प्रभारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सदानंद पासवान ने दी है.
पटना. हाइकोर्ट के वकीलों को बैठने की समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलने वाली है. एडवोकेट्स एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को कहा कि 10.16 करोड़ की लागत से लगभग 18 महीने में तैयार नवनिर्मित यह भवन ‘शताब्दी भवन’ के नाम से जाना जायेगा. इसका निर्माण बिहार राज्य बार कॉउन्सिल के बिल्डिंग के दक्षिण में किया गया है. दो हजार से भी अधिक वकीलाें को बैठने की क्षमता वाले इस तीन मंजिले भवन का उद्घाटन भारत के मुख्य न्यायाधीश आगामी 12 अक्तूबर को करेंगे. दशहरा के बाद अधिवक्ताओं के बैठने की समस्या को सुलझा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement