19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : गार्ड की खून से लथपथ मिली लाश, सनसनी

मृतक के पुत्र ने अज्ञात पर हत्या की करायी प्राथमिकी फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाना के भेलुरा रामपुर के महेंद्र रोड में बुधवार की सुबह सुरक्षा गार्ड की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान अंडा पकौली निवासी राम नारायण सिंह के रूप में हुई. शव की सूचना मिलते ही परिजनों व […]

मृतक के पुत्र ने अज्ञात पर हत्या की करायी प्राथमिकी
फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाना के भेलुरा रामपुर के महेंद्र रोड में बुधवार की सुबह सुरक्षा गार्ड की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान अंडा पकौली निवासी राम नारायण सिंह के रूप में हुई. शव की सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों मे कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया . इस संबंध में मृतक के मंझले बेटे विनोद कुमार ने बताया वह रूपचंद टोला के बिजली ऑफिस में उसके पिता निजी गार्ड का काम करते थे.
वह मंगलवार की शाम छह- सात बजे ड्यूटी पर गये थे. स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह भेलुरा रामपुर के महेंद्र रोड के पास उसके पिता के शव मिलने की सूचना दी. जहां वे ड्यूटी करते थे वहां से भी संपर्क किया गया तो मालूम हुआ कि मंगलवार को ड्यूटी पर आये ही नहीं.
हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि गर्दन से खून का रिसाव हो रहा था. आंख पर भी चोट के निशान थे. उसने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक की पुराने कम्युनिस्ट नेता के रूप में इलाके में पहचान थी. हाल के वर्षों में जदयू से जुड़े थे. कम्युनिस्ट नेता के रूप में पार्टी के लिए जमीन, दवाखाना,मोटरसाइकिल तक बेच दी थी.
रोजी- रोटी चलाने के लिए अंत में सेक्युरिटी गार्ड का काम करने लगे थे. पंचायत का हर चुनाव लड़ा , लेकिन सफलता नहीं मिली. फुलवारी प्रखंड में जन समस्याओं के लिए धरना, प्रदर्शन और जुर्म व अन्याय के खिलाफ मुखर होकर विरोध करते थे.
हत्या हुई या मौत का कोई अन्य कारण है, इसका पता पुलिस लगाने में जुटी है. जानीपुर थानेदार राजीव रंजन ने बताया राम नारायण सिंह मंगलवार की रात बिजली ऑफिस में ड्यूटी करने निकले थे, लेकिन सुबह में पता चला कि रात में वे अपनी ड्यूटी पर पहुंचे ही नहीं. मृतक का शरीर खून से लथपथ था . शरीर पर चोट के निशान देखे गये हैं. हत्या के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा . मृतक के पुत्र विनोद कुमार ने अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें