Advertisement
पटना : 5 अगस्त को मनाया जायेगा कश्मीर मुक्ति दिवस : सुशील मोदी
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के 100 दिन के अंदर ही तीन तलाक और कश्मीर के मुद्दे पर देश की जनता से किया गया वादा पूरा किया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारतीय संविधान की अनुच्छेद 370 के शिकंजे से आजादी दिलाने […]
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के 100 दिन के अंदर ही तीन तलाक और कश्मीर के मुद्दे पर देश की जनता से किया गया वादा पूरा किया.
उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारतीय संविधान की अनुच्छेद 370 के शिकंजे से आजादी दिलाने के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित भाई शाह के साहसिक कदम का कोटि-कोटि अभिनंदन किया है. उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमारे सामने डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो रहा है. अगले साल से 5 अगस्त कश्मीर मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जायेगा.
पीएम ने देश को स्वाधीनता दिवस से पहले गर्व करने का एक और अवसर दे दिया. अनुच्छेद 370 ने कश्मीर को भारत से जोड़ने के बजाये तोड़ने का काम किया, इसलिए राष्ट्रपति ने इस अस्थायी प्रावधान को हटाने का आदेश जारी कर आजादी का अधूरा एजेंडा पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के दिल्ली की तरह नया केंद्र शासित प्रदेश बनाने से बिहार-यूपी के लोग भी अब वहां जाकर बस सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement