Advertisement
पटना : नहीं हो रहा शत-प्रतिशत घरों से कचरा कलेक्शन
लचर व्यवस्था की वजह से बनी है समस्या पटना : सेकेंडरी कचरा प्वाइंटों की लचर व्यवस्था की वजह से ऑटो-टीपर समय से कचरा डंप नहीं कर पा रहे हैं. एक ऑटो-टीपर को कचरा गिराने में घंटों समय लग रहा है. इस स्थिति में एक ऑटो-टीपर तीन-चार ट्रिप के बदले में एक-दो चक्कर ही वार्ड में […]
लचर व्यवस्था की वजह से बनी है समस्या
पटना : सेकेंडरी कचरा प्वाइंटों की लचर व्यवस्था की वजह से ऑटो-टीपर समय से कचरा डंप नहीं कर पा रहे हैं. एक ऑटो-टीपर को कचरा गिराने में घंटों समय लग रहा है.
इस स्थिति में एक ऑटो-टीपर तीन-चार ट्रिप के बदले में एक-दो चक्कर ही वार्ड में लगा पा रहे हैं. इस कारण लोग परेशान हो रहे हैं और सभी घरों से रोजाना डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन नहीं हो रहा है. गौरतलब है कि अंचलों से रोजाना निकलने वाला कचरा सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट पर पहुंचता है, जहां से कचरे को बैरिया स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड में लाया जाता है. लेकिन अगमकुआं स्थित बांकीपुर, कंकड़बाग, पटना सिटी और अजीमाबाद अंचलों के सेकेंडरी प्वाइंटों पर कचरे का पहाड़ है.
खाली जगहों व सड़कों पर दिखने लगा है कचरा
नियमित व निर्धारित समय से घरों से कचरा नहीं लिया जा रहा है. इससे आम लोगों ने ऑटो-टीपर को कचरा नहीं देकर खाली जगहों व सड़कों पर कचरा फेंकना शुरू कर दिया है. वहीं, सड़कों पर फेंके गये कचरा का उठाव नहीं किया जा रहा है. डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था चरमराने से अब सड़कों पर कचरा दिखना शुरू हो गया है.
आलम यह है कि कांटी फैक्टरी रोड हो या फिर गया लाइन रोड, कदमकुआं, राजेंद्र नगर, पूर्वी-पश्चिमी इंदिरा नगर, गर्दनीबाग, पुलिस कॉलोनी सहित दर्जनों वार्डों के मुहल्ले की सड़कों पर दिन भर कचरा दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement