दानापुर : मंगलवार की अहले सुबह शिवाला मोड़ से गश्ती से लौट रही पुलिस जीप ने मठियापुर में बिजली के खंभे में टक्कर मार दिया. हादसे में एक गृहरक्षक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि एक दारोगा समेत छह जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. यह घटना शाहपुर थाने के मठियापुर के पास मंगलवार को करीब साढ़े तीन बजे की घटना है.
करीब एक घंटे तक खून से लथपथ सारे सिपाही सड़क किनारे कहरते रहे. बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना शाहपुर पुलिस को दी और जख्मी सिपाहियों को गाड़ी से निकाला गया. काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने जख्मी को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि शाहपुर पुलिस मंगलवार की अहले सुबह शिवाला मोड़ से गश्ती कर पुलिस जीप से लौट रही थी.
इसी दौरान मठियापुर के पास जीप चालक ने गाड़ी का संतुलन खो दिया और बिजली के खंभे में टक्कर मार दिया. हादसे में जीप में पीछे बैठे होमगार्ड के जवान श्रीमन नारायण सिंह (50) को राइफल की नोक गले में घुसने से घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि दारोगा अनिल सिंह (45), सिपाही धर्मदेव यादव (48), सिपाही रामदेव मेहता (50), सिपाही जय प्रकाश यादव (46), सिपाही राम अवधेश सिंह( 49) व चालक भरत दास (40) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी चालक भरत दास ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी पहले दारोगा अनिल सिंह ने कहा कि यहां से गाड़ी मैं चला रहा था.
थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि मृतक होमगार्ड के जवान श्रीमन नारायण सिंह मिर्जापुर खैरी दिनारा, जिला रोहतास का मूल निवासी है. उन्होंने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल कर्मियों के हड़ताल के कारण शव को पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
श्री अहमद ने बताया कि चालक का संतुलन खो देने से बिजली के खंभे में जिप्सी टक्कर मार दिया. इससे गश्ती से लौट रहे एक होमगार्ड के जवान की मौत हो गयी और एक दारोगा समेत छह जवान जख्मी हो गये है.