पटना : ओला कैब के चालक मनीष कुमार की मौत मामले में बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने उसके दो-तीन दोस्तों रवि व अन्य से पूछताछ की. पुलिस को शक था कि उन दोस्तों के साथ मनीष ने शराब पी थी और उसकी मौत के पीछे उनका ही हाथ होगा. हालांकि उन दोस्तों ने पुलिस को यह जानकारी दी कि अगर मनीष के साथ कुछ घटना को अंजाम देना रहता तो वे लोग उसके परिवार को यह जानकारी नहीं देते कि मनीष उनके ही साथ है.
Advertisement
पटना : दोस्तों की नहीं आयी संलिप्तता पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पटना : ओला कैब के चालक मनीष कुमार की मौत मामले में बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने उसके दो-तीन दोस्तों रवि व अन्य से पूछताछ की. पुलिस को शक था कि उन दोस्तों के साथ मनीष ने शराब पी थी और उसकी मौत के पीछे उनका ही हाथ होगा. हालांकि उन दोस्तों ने पुलिस को यह […]
जबकि मनीष वहां उन लोगों के पास हमेशा आता था और उससे किसी प्रकार का विवाद भी नहीं था. पुलिस ने भी माना कि अगर दोस्तों द्वारा कुछ किये जाने की प्लानिंग होती तो वे लोग अपनी पहचान उसके परिजनों के समक्ष कभी नहीं खोलते.
फिलहाल इस मामले में किसी की संलिप्तता सामने नहीं आयी और न ही यह स्पष्ट हो पाया कि मनीष की हत्या की गयी थी या फिर दुर्घटना था? अब पुलिस मनीष के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर ही है.
लेकिन मनीष की मौत मामले की जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी अवश्य मिली है कि वह हमेशा बुद्धा कॉलोनी व उत्तरी मंदिरी इलाके में शराब पीने के लिए आता था. इसका मतलब है कि उस इलाके में शराब का कारोबार होता है. इसके लिए पुलिस ने मनीष के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला है और उसमें आये मोबाइल नंबरों का अध्ययन किया जा रहा है.
बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी की संलिप्तता सामने नहीं आयी है. उसके साथियों से भी पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकती है. विदित हो कि मनीष पांच जुलाई को बुद्धा कॉलोनी इलाके में अपने ननिहाल में पहुंचा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement