Advertisement
पटना : विधान परिषद में उठा सवाल तो अगले दिन दिखी सफाई
बुधवार को उठाया गया था मामला पटना : कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के वार्ड संख्या-45 में नियमित कचरे का उठाव नहीं होता है और न ही डोर-टू-डोर कचरे का कलेक्शन किया जा रहा है. यह सवाल बुधवार को विधान परिषद में उठाया गया. इसका असर यह हुआ कि गुरुवार को अंचल क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों […]
बुधवार को उठाया गया था मामला
पटना : कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के वार्ड संख्या-45 में नियमित कचरे का उठाव नहीं होता है और न ही डोर-टू-डोर कचरे का कलेक्शन किया जा रहा है. यह सवाल बुधवार को विधान परिषद में उठाया गया. इसका असर यह हुआ कि गुरुवार को अंचल क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों से लेकर मुहल्लों की गलियों की सफाई की गयी. वहीं, अधिकतर कूड़ा प्वाइंटों से कचरे का भी उठाव किया गया. इससे अंचल क्षेत्र में सफाई के पुख्ता इंतजाम दिखाई दिये.
इसके बावजूद कुछ मुहल्लों में स्थित कूड़ा प्वाइंटों पर कचरा बिखरा दिखा. नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन के निर्देश पर गुरुवार की सुबह अपर नगर आयुक्त (सफाई) शीला ईरानी ने वार्ड संख्या-44 व 45 के साथ-साथ अन्य इलाकों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की स्थिति देखने के साथ-साथ कूड़ा प्वाइंटों पर बिखरे कचरे का जायजा लिया. इस दौरान कहीं कूड़ा प्वाइंटों पर कचरा बिखरा नहीं दिखा. निरीक्षण के दौरान डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व कूड़ा प्वाइंटों की फोटो खींची गयी और वीडियो बनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement