Advertisement
फुलवारीशरीफ : चोरी के आरोप में पीटा, बाल मुंड़वा कर घुमाया
फुलवारीशरीफ : फुलवारी थाना क्षेत्र के टमटम पड़ाव के निकट चोरी के आरोप लगाकर लोगों ने दो युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव किया. लोगों ने पहले तो दोनों युवकों की पिटाई की फिर उनके सिर के बाल मुंड़वा कर बाजार में घुमाया. टमटम पड़ाव स्थित गूंजा देवी के घर में गुरुवार की अहले सुबह मोटरसाइकिल […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारी थाना क्षेत्र के टमटम पड़ाव के निकट चोरी के आरोप लगाकर लोगों ने दो युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव किया. लोगों ने पहले तो दोनों युवकों की पिटाई की फिर उनके सिर के बाल मुंड़वा कर बाजार में घुमाया. टमटम पड़ाव स्थित गूंजा देवी के घर में गुरुवार की अहले सुबह मोटरसाइकिल चोरी करने की नीयत से दो युवक गुड्डू और अजहर घुसे.
जाग हो जाने घर वालों ने चोर-चोर को शोर मचाना शुरू किया. लोगों ने भाग रहे दोनों युवकों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दोनों के सिर के बाल मुुंड़वा कर बाजार में घुमाया और पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये गुड्डू ने बताया कि पांच युवक अजहर, आजाद, बिहारी और मुकेश के साथ चोरी करने जाते हैं. मोटरसाइकिल चाेरी में दो ही थे . सभी छेदी टोला के रहनेवाले हैं. उसने नया टोला के रेहान के घर से बैटरी चोरी की बात स्वीकार की है.
थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि गूंजा देवी के बयान पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नामजद दोनों युवकों को बाजार में घुमाना और सिर मुंड़वाना यह भी अपराध है. कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. इसकी भी जांच होगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement